राहु

🌚#राहू🌚

राहु और केतु कोई ग्रह नहीं है यह छाया का प्रतीक है इनसे डरे ना।यह जिस राशि पर बैठते हैं उस राशि के ग्रह के अनुसार कार्य करते यदि वह कही ठीक स्थिति में नहीं है और कमजोर है तो और अधिक परेशान करते हैं।

🙏#नमस्कार #मित्रों🙏

#नवम स्थान में राहु है और उसकी दशा है तब ऐसे समय पर यदि जातक पर अभिभावक ध्यान ना दें तो परिवार को ऐसे जातक आतंकित करता है और नशे का आदि होकर सड़कों पर घूमते रहते।

✍️ राहु हमेशा 3,6और11 घर में ही शुभ फल देता है।
✍️ राहु हर व्यक्ति को 41,42 और 43 साल में प्रभावित करता है।
✍️राहु कुंडली में ठीक है और यदि उसकी दशा है खास करके राहु तृतीय या एकादश स्थान में है और राहु की दशा है साथ में उम्र भी 41 से 43 के बीच है तब ऐसे ज्यादा को राजा बनाने से कोई नहीं रोक सकता।
✍️ परिवार के लोगों से शत्रुता जातक इसी दशा में करता है और सारी सारी रात सड़कों पर घूमते रहता है।

 #उपाय#👍👍👍

👌 हर शनिवार को शिवलिंग पर एक नारियल भेंट करें।
👌 रसोई में बैठकर भोजन करें।यह उपाय काफी प्रचलित है परंतु इसका जो मैंने कारण जाना है उसका मुख्य कारण है रसोई हमेशा अग्नि कोण में होती है अग्नि कोण में आग के कारण मंगल का अधिकार होता है और राहु को मंगल कंट्रोल कर सकता है।
👌 काले और भूरे रंग की चीजों का इस्तेमाल भूलकर भी ना करें।
👌 शिवजी के किसी भी मंत्र का जाप निरंतर करें।
👌 लाल साबुत मसूर की दाल किसी सफाई कर्मचारी को दान करें।
👌 सौंफ और मिश्री एक लाल कपड़े में बांधकर अपने  सिरहाने जरूर रखें।
👌 पानी में गंगा जल मिलाकर नहाए और मछलियों को जो के आटे की गोलियां बनाकर डालें।
👌 भूरे उनी काले कपड़े किसी जरूरतमंद को शनिवार को दान करें।
👌अपने ननिहाल ससुराल से संबंध अच्छे रखें क्योंकि इनका प्रतिनिधित्व भी राहु ही करता है।
👌बाथरूम का पानी कहीं घर के पास इकट्ठा ना होता हो बाथरूम में हमेशा सफाई रहे।

मेरी #सलाह@
मित्र देखो जहां गंदगी होती है वहां पर ही मक्खी बैठती है। और राहु उसी को सताता है जो फटे पुराने कपड़े पहनता है।कुछ लोग बेचारे गरीबी के कारण पहने हैं परंतु इसमें से कुछ लोग जो फैशन के आधार पर दिखावे के लिए फटे कपड़े पहनते हैं, ऐसे लोगों के लिए राहु इतना बेबस कर देता है कि एक समय में एक फटे कपड़े ही पहनते हैं।
इन सब चीजों से बचने के लिए राहु के दुष्प्रभाव से बचने के लिए सुंदर कपड़े पहने स्वच्छता से रहें ब्रांडेड कपड़े ब्रांडेड जूते पहने और चंदन के इत्र का प्रयोग करें। राहु कुछ नहीं करेगा निश्चिंत रहें।
नोट@कमेंट में कोई कुंडली ना भेजें देखने के लिए अलग से समय लेकर बात करें।
,

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story