भविष्य में धन लाभ देने वाले सपने:-

भविष्य में धन लाभ देने वाले सपने:-

• सपने में तोता देखना धन लाभ होने का संकेत होता है।
• सपने में गाय देखना या गाय को चारा खिलाना धन लाभ का योग बनाता है।
• छोटे छोटे कीड़े मकोड़े देखना अचानक धन लाभ का योग बनाता है।
• चमकता हुआ शिवलिंग सपने में देखना धन लाभ का योग बनाता है, बहुत बड़ी धन संपदा का योग मिलने का योग।
• पर्वत पर खुद को देखना या पर्वत देखना भी धन लाभ का संकेत देता है।
• माता लक्ष्मी को देखना, पैसे गिनते हुए देखना, धन लाभ के योग का संकेत।
• सपने में सिर्फ कागज के नोट देखना शुभ कार्य में खर्च का योग बनाता है।
• सपने में उल्लू नजर आए तो लाभ का योग ,अचानक धन लाभ, अगर उल्लू या कोई पक्षी आपको मारे तो धन हानि का योग बनाता है।
• उल्लू या कोई पक्षी आपके ऊपर बैठा हों तो बढ़ा धन लाभ होने वाला है।
• कमल का फूल देखना, तालाब देखना ,बड़े धन लाभ का योग बनाता है।
* खुद को पोटी करते हुए देखना भी धन लाभ का संकेत देता है।
* सपने में खुद को फटे पुराने कपड़ो में देखना धन लाभ का योग
राम राम

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story