भविष्य में धन लाभ देने वाले सपने:-

भविष्य में धन लाभ देने वाले सपने:-

• सपने में तोता देखना धन लाभ होने का संकेत होता है।
• सपने में गाय देखना या गाय को चारा खिलाना धन लाभ का योग बनाता है।
• छोटे छोटे कीड़े मकोड़े देखना अचानक धन लाभ का योग बनाता है।
• चमकता हुआ शिवलिंग सपने में देखना धन लाभ का योग बनाता है, बहुत बड़ी धन संपदा का योग मिलने का योग।
• पर्वत पर खुद को देखना या पर्वत देखना भी धन लाभ का संकेत देता है।
• माता लक्ष्मी को देखना, पैसे गिनते हुए देखना, धन लाभ के योग का संकेत।
• सपने में सिर्फ कागज के नोट देखना शुभ कार्य में खर्च का योग बनाता है।
• सपने में उल्लू नजर आए तो लाभ का योग ,अचानक धन लाभ, अगर उल्लू या कोई पक्षी आपको मारे तो धन हानि का योग बनाता है।
• उल्लू या कोई पक्षी आपके ऊपर बैठा हों तो बढ़ा धन लाभ होने वाला है।
• कमल का फूल देखना, तालाब देखना ,बड़े धन लाभ का योग बनाता है।
* खुद को पोटी करते हुए देखना भी धन लाभ का संकेत देता है।
* सपने में खुद को फटे पुराने कपड़ो में देखना धन लाभ का योग
राम राम

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Importance of Rahu in astrology

वरुण ग्रह (नेप्च्यून) का 12 भावो में फल