मकान_कब_बनेगा
||#मकान_कब_बनेगा?||
रुपया-पैसा,रोजगार आदि के साथ साथ मकान एक सबसे कीमती चीज है तो आज इसी बारे में बात करते है मकान कब बनेगा और बनेगा भी या नही बनेगा? कुंडली का चौथा भाव/चौथे भाव स्वामी मकान का है तो मंगल और शनि मकान जमीन के कारक ग्रह है।अब कुंडली का चौथा भाव और चौथे भाव स्वामी सहित मंगल और शनि बलवान होने जरूरी है।अब यह सब बलवान है तब चौथे भाव और चौथे भाव स्वामी की स्थिति अनुकूल है कुंडली के अच्छे ग्रहो से चौथे भाव और चौथे भाव स्वामी का संबध है और मंगल शनि बलवान है तब मकान बन जाएगा।शुभ बलवान मंगल या शनि का सबंध चौथे भाव से मकान बनने के योग बहुत जल्दी देगा।अब चौथे भाव और चौथे भाव स्वामी राजयोग बनाकर बैठा है तब बहुत अच्छा मकान बनेगा और सामान्य स्थिति में बैठा है कुंडली मे तब सामान्य मकान बनेगा।अब मकान जन बनेगा जब चौथे भाव और चौथे भाव स्वामी से संबधित महादशा अन्तरदशाये जीवन मे आएगी उस समय मकान बन जायेगा।अब कुछ उदाहरणो से समझते है मकान कब तक बनेगा और बनेगा भी या नही बनेगा??? #उदाहरण_अनुसार_मेष_लग्न1:- मेष लग्न में चौथे भाव स्वामी चन्द्रमा बलवान होकर केंद्र या त्रिकोण में बैठे है और चौथे भाव या चौथे भाव स्वामी से मंगल का सम्बंध है तब बहुत अच्छा मकान बन जायेगा और इसके अलावा चौथे भाव चौथे भाव स्वामी चन्द्रमा से यहाँ शुक्र या गुरु का सम्बब्ध है और मंगल शनि बलवान है तब मकान जल्दी हो जाएगा।अब जब चौथे भाव और चौथे भाव स्वामी चन्द्रमा या इनसे सबंधित ग्रहो की दशाय जाएगी तब मकान बनने के रास्ते खुद बन जाएंगे। #उदाहरण_अनुसार_तुला_लग्न2:- तुला लग्न चौथे भाव स्वामी शनि बलवान है कुंडली मे और मंगल की स्थिति अच्छी है तब मकान बन जायेगा बाकी चौथे भाव और शनि से तुला लग्न में यहाँ मंगल सूर्य बुध शुक्र जैसे ग्रहो से सम्बंध में है तब बहुत अच्छा मकान बनेगा, चौथे भाव/चौथे भाव स्वामी और इनसे संबध बना रहे ग्रहो की दशा आने पर मकान बन पाएगा। #उदाहरण_अनुसार_धनु_लग्न3:- धनु लग्न चौथे भाव स्वामी गुरु बलवान है और मंगल शनि भी बलवान है तब अच्छा मकान बनेगा बाकी अगर मंगल या शनि बलवान होकर चौथे भाव/चौथे भाव स्वामी गुरु से सम्बंध बना रहे है तब मकान बहुत अच्छा बनेगा।चौथे भाव चौथे भाव स्वामी की दशा अन्तरदशाये आने पर मकान बनेगा।। अगर अब मकान बनने के योग है लेकिन योग कमजोर या पीड़ित है तब कुंडली अनुसार मकान संबंधी ग्रहो के उपाय करने से तुरंत मकान लाभ होगा।।
Comments
Post a Comment