rahu

राहु माया का एक रूप है शक्तिशाली या अच्छा राहु व्यक्ति को मल्टीटैलेंटेड बनाता है लेकिन कमजोर या बुरा होने पर वही राहु मानव मन को अलग-अलग दिशाओं में भटकाता है, जिसके फलस्वरूप व्यक्ति एक काम करने लगता है फिर कुछ और देखता है तो उसकी तरफ आकर्षित होकर पहले को अधूरा छोड़कर दूसरे में लग जाता है, इसी तरह दूसरे, तीसरे, चौथे का क्रम लगभग जीवन भर चलते ही रहता है। 

राहु का सबसे अच्छा उपाय 

धार्मिक/प्रेरणादायक कथाएं पढ़ना या सुनना।

चिड़ियों को दाना देना।

गरीब/जरूरतमंद बच्चों के लिए वाईफाई लगवाना या उन्हें इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स देना।

मोबाइल/मैमोरी कार्ड फॉर्मेंट करना भी एक उपाय है। (जो शायद सबसे मुश्किल है)

आप अपनी इच्छानुसार/सामर्थ्यनुसार कोई भी उपाय कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

Importance of Rahu in astrology