राहु

राहू के लिय लाल किताब उपाय का सिद्धांत 

मित्रों लाल किताब में राहू से सम्बन्धित कष्ट से मुक्ति पाने के लिय केतु का उपाय करने के लिय कहा गया है क्योंकि इसके संकट को केतु ही काट सकता है \ जैसे की जाल राहू का होता है लेकिन चूहा जो की केतु का होता है उसे आसानी से काट देता है इसिलिय यदि राहू के कारण खराबी हो रही हो तो केतु का उपाय करे जैसे की दो रंग का पथर पहने, गणेश जी की पूजा करे , किसी अपाहिज को कुछ खट्टे फल खाने को दें \  लेकिन यदि कुंडली में केतु भी खराब फल देने वाला सिद्ध हो रहा हो तो फिर बुद्ध की सहायता ले यानी बुद्ध की उपाय करे जैसे की माँ दुर्गा की पूजा करे , छोटी कन्याओं का आशीर्वाद लें , घर में बुद्ध कायम करे यानी की तुलसी का पोधा घर में लगाये | यदि बुद्ध भी कुंडली में सही नही है तो फिर मंगल का उपाय करे | अपनी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिय अपने भाई की सहायता लें , हनुमान जी की पूजा करे , सौंफ का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करे \ यदि मंगल भी सही फल देने की सिथ्ती में नही है तो फिर  गुरु का उपाय करे , अपने गुरु की शरण में जाए किसी वृद्ध पुरोहित का आशीर्वाद लें , माथे पर केसर का तिलक लगाये | यदि गुरु की भी सिथ्ती कुंडली में सही नही है तो फिर चन्द्र का उपाय करे अपनी माता का आशीर्वाद हर रोज लें , शिव पूजन नित्य किया करे , चांदी का चोरस टुकड़ा हमेशा अपने पास रखे| अब यदि चन्द्र की सिथ्ती भी खराब है तो अंत में शनी का उपाय करे | 
एक ख़ास बात जब किसी इंसान के साथ सब कुछ बुरा ही बुरा हो रहा हो तो उसे बुद्ध का उपाय करना चाहिए | 
जय श्री राम

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story