ज्येष्ठा

18 - ज्येष्ठा  ( ANTARES )
स्त्री  संज्ञक 
स्वामी – बुध 
अंग – जाँघ
देवता –  इंद्र
वृक्ष – रीठा
अक्षर – नो , या , यी , यू
यह गण्डमूल नक्षत्र है । मूलशान्ति से इसका अवगुण दूर होता है । इन लोगों को क्रोध अधिक आता है । प्राय : ये लोग महत्त्वाकांक्षी होते हैं । इन्हें खर्च करने व अपनी आय को बढ़ा - चढ़ाकर बताने में बड़ा सुख मिलता है । इन लोगों में काम वासना भी अधिक होती है । ये लोग प्रायः संघर्ष करके स्थापित होते हैं । झूठ बोलना इनकी आदत होती है तथा रुपये पैसे के मामलों में ये आँख मूंदकर विश्वास के योग्य नहीं होते हैं ।  ( नारद )
धार्मिक विचारधारा भी ये लोग रखते हैं । प्राय : अपनी स्थिति से सन्तुष्ट रहते हैं । लेकिन इस नक्षत्र का चन्द्रमा यदि 1  या 5 भाव में हो तो ये कभी सन्तुष्ट नहीं होते हैं । ( वराह )
 इन लोगों में बड़प्पन का भाव अधिक रहता है । यदि पक्षबली चन्द्रमा  हो और शुभ युक्त दृष्ट हो तो अपनी बिरादरी व मित्र वर्ग में ये लोग अच्छी प्रशंसा प्राप्त करते हैं । ( पराशर ) 
अच्छा लेखक , अभिमानी , विलासी , भाइयों से हानि उठाने वाला , बोलने में तेज , अस्वस्थ , आलसी स्वभाव , पशु - पालक , मित्रों पर अन्ध श्रद्धा रखनेवाला , उन्नति के कार्य में विघ्न - बाधा पाने वाला , स्वकुल - विरोधी तथा उन्नतिशील । 
👉 प्रथम चरण -  अच्छी बुद्धि , ऊँची नाक , गंभीर धैर्य , नीतिवेत्ता , प्रचण्ड कार्य करने वाला , दक्ष , कम बालों वाला , कम भौहों वाला होता है ।
 👉द्वितीय चरण -  खुले से मुंह वाला , छितरे दाँतों वाला , नसों से व्याप्त शरीर वाला , पतला धंसा हुआ पेट , आँखों में उत्तेजना , ढीले शरीर वाला होता है । 
👉तृतीय चरण  -  आगे से नाक पर रेखा वाला , साँवला , दुश्चरित्र , मैले शरीर वाला , खुले बालों वाला , कम बुद्धि वाला होता है । 
👉 चतुर्थ चरण  -  गोरा रंग , हिरण के समान चंचल शरीर , कोमल तन , आँखों में हल्का भूरापन , निर्बल शरीर , बुजुर्गों का प्रिय होता है । 

 💢 कारकत्व 💢
संग्राम कौशल , मार्शल आर्ट सिखाना , परधन छीनने की कला , राजा लोग , सेनापति , पत्थर पर खुदाई करके उकेरने वाले हथियार , डेयरी उद्योग , पानी के कार्य , वस्त्राभूषण , खुदाई , मेल - जोल व समझौता करवाना आदि भी इसी के अन्तर्गत हैं ।
🔹🔹🔹🔹🔹
💢 यह एक सामान्य जानकारी है कोई आवश्यक नहीं है कि आपके जीवन से सभी बातें मिलान करें ।
 कुंडली में विराजम ग्रहों के अनुसार फलादेश में परिवर्तन होता है ।

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story