सूर्य देव

🌺🌺सूर्य देव का मीन राशि में गोचर 2023🌺🌺
🌄🌄🌄🌄🌄🌄🌄🌄🌄🌄🌄🌄🌄🌄
जगत की आत्मा तथा ग्रहों के राजा सूर्य देव दिनांक 15 मार्च 2023 को गुरुदेव की साधारण जलतत्वीय राशि मीन राशि मे प्रवेश करेंगे। सूर्य देव के प्रवेश के साथ ही मीन राशि में सूर्य गुरु की युति का निर्माण होगा । जिसे एक आध्यत्मिक और शिक्षक युति के रुप मे देखा जाता हैं। यहाँ पर सूर्य देव क्रमश: तीन नक्षत्रों को पार करेंगे। पूर्वाभाद्रपद उत्तरा भाद्रपद और रेवती । पिता सरकार राजा उच्च अधिकारी सहनशक्ति जीवन शक्ति मान सम्मान प्रतिष्ठा नेतृत्व करने की क्षमता हड़डी हृदय सूर्य के कारक है। यदि सूर्य देव कुंडली में शुभ अवस्था में है तो मान सम्मान प्रतिष्ठा सरकारी लाभ पाने में कोई सघर्ष नही करना पड़ता आसानी से सब प्राप्त हो जाता है। इसके विपरीत यदि सूर्य देव कमजोर अवस्था मे है तो जातक को मान सम्मस प्रतिष्ठा और काम का श्रेय पाने के लिये जबरदस्त संघर्ष करना पड़ता है। मीन राशि भचक् की अन्तिम राशि है कालपुरुष की कुंडली मे बारहवे भाव को प्रदर्शित करती है । गुरु देव की राशि होने से आध्यत्मिक पवित्र व्यय अलगाव मोक्ष को प्रदर्शित करती है। अगर तत्व से देखा जाये तो मीन राशि मे सूर्य कमजोर अवस्था में होगे। क्योकि मीन राशि जलतत्वीय है और सूर्यदेव अग्नितत्वीय ग्रह । अत: अग्नि जल का मेल कमजोर सा प्रतीत होता है। यहाॅ पर सूर्य देव  . जातक को रोग प्रदान करते है । परन्तु आध्यत्मिक क्षेत्र में शिखर तक पहुंचाते है। गोचरीय स्थिति में सूर्य देव को गुरु देव का बल मिलने से मजबूत स्थिति मे होंगे। साथ ही सूर्य देव उच्चभिलाषी भी होंगे। अत: शुभ फल देने मे समर्थ होंगे। अतः सभी राशि के जातकों को स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने की आवश्यकता है। खासतौर पर दूषित पानी से बुखार और पेट की बीमरियों से। आध्यत्मिक क्षेत्र मे बढ़ने वालों के लिये एक सुनहरा समय है यह गोचर । जिन लोगों कों अपनी जन्मराशि या लग्न राशि न पता हो वो लोग इस गोचर को अपनी नामराशि के आधार पर पढ़े। आइये जाने कि जगत की आत्मा भुवनभास्कर जब गुरुदेव की राशि में प्रवेश करेगे तो मेष से मीन राशि पर क्या प्रभाव होगा? अगली पोस्ट में ॥ जय माँ🙏🙏
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story