ग्रह

👉व्यक्ति किस तरह के व्यवसाय या नौकरी में अधिक सफलता प्राप्त करेगा इसका निर्धारण करने के लिए  1 , 2 , 7 ,10 , 11 , भाव में विराजमान ग्रह या इन भावो पर दृष्टि डालने वाले ग्रहों से किया जाता है ।
👉 जिसकी कुंडली में प्रथम ,  द्वितीय , सप्तम , नवम  , दशम एवं एकादश  भाव के स्वामी एवं बुध प्रबल रहतें हैं  , ऐसे लोग समान्यतः  स्वयं के व्यवसाय में सफल होते है । अन्यथा नौकरी करने  से  आमदनी होती है ।
👉 जन्म कुंडली में सप्तमेश एवं दशमेश -  6 , 8 , 12  भाव में विराजमान हो तो स्वयं के व्यवसाय में पूर्ण सफलता प्राप्त नहीं होती है ।

♦️👉 स्वयं  के व्यवसाय में सफलता मिलेगी या नहीं यह फेसबुक पर नहीं बताया जा सकता है । इसके लिए विस्तार से संपूर्ण कुंडली का विश्लेषण करवाना आवश्यक है । 
🔹🔹🔹🔹🔹

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

Importance of Rahu in astrology