पीपल से जुड़े कुछ विशेष ज्योतिषीय उपाय
पीपल से जुड़े कुछ विशेष ज्योतिषीय उपाय
• जीवन में चाहे कैसा भी पितृ दोष हो, अगर आप रोज पीपल के पेड़ पर सूर्योदय काल में जल अर्पित करते है तो हर प्रकार का पितृ दोष समाप्त हो जाता है, बशर्ते आप नियमित ऐसा करें।
• अगर आपका शुक्र ग्रह खराब है और शुक्र की वजह से संतान सुख भी नहीं मिल पा रहा है तो आप पीपल पर लगने वाला फल खाएं, ये फल आप किसी भी प्रकार से आप खा सकते है,चाहे सब्जी या चटनी के रूप में, अगर आप ऐसा करते है तो आपका शुक्र प्रबल हो जायेगा, और आप शारीरिक रूप से मजबूत हो जायेंगे।
• शनि शांति के लिए - अगर आपका शनि खराब है शनि की महादशा, अंतर्दशा,गोचर या साढ़े साती कुछ भीं है, जिससे आप शनि की पीढ़ा झेल रहे है तो आप रोज पीपल के पत्ते को जल में डालकर स्नान करें, इससे शनि की पीढ़ा शांत होगी।
• राहु केतु अगर खराब हों ,घर में शांति नहीं रहती, घर में मन खराब होता है, लड़ाई झगड़े तो जैसे सामान्य हो जाते है, इसके लिए शाम के समय सूखे पीपल के पत्तो और पीपल की लकड़ी को घर में जला कर इसका धुआं घर में देने से हर प्रकार के कलेश दूर हो जाते है, फिर वजह चाहे कुछ भी हो।
• सूर्य, गुरु,बुध और शुक्र ग्रह की अनुकूलता के लिए और इन ग्रहों को मजबूत करने के लिए पीपल लगाए।
• मंगल को शुभ और मजबूत करने के लिए हर मंगलवार पीपल पर मीठा जल चढ़ाएं।
• बुध के लिए हर बुधवार को पीपल का नया पत्ता खाएं।
• मनोकामना पूर्ति के लिए 21 पीपल के पत्तो पर राम राम लिखकर शनिवार को हनुमान जी को पहनाएं, मनोकामना अवश्य पूरी होती है।
• मंत्र सिद्धि के लिए या किसी पाठ की सिद्धि के लिए पीपल के नीचे बैठ कर मंत्र या पाठ जाप करे।
• रोग शांति के लिए और अच्छे स्वास्थ्य के लिए पीपल के निकट बैठ कर अनुलोम विलोम और प्राणायाम करें।
• ज्ञान प्राप्ति के लिए रोज सुबह पीपल पर जल चढ़ाकर गीली मिट्टी से तिलक करें।
• बुरे ग्रहों की शांति के लिए खासकर राहु केतु और शनि शांति के लिए सरसो के तेल में अपनी छाया देखकर उस तेल का दिया शनिवार रात्रि को पीपल के नीचे जलाएं।
Comments
Post a Comment