मंगल

मंगल जन्म कुंडली में ऊर्जा शाररिक शक्ति दृढ़ता इच्छाशक्ति छोटे भाई के कारक है। अगर जन्मकुंडली मे मंगल मजबूत अवस्था मे हो तो व्यक्ति साहसी स्पष्टवादी और आवेगी होते हैं। प्रत्येक कार्य मे जल्दबाजी ऊर्जा दिखेगी। इनके विपरीत कमजोर मंगल साह स की कमी भयभीत हो जाना । आत्मविश्वास की कमी होती । रक्त संबंधी बीमारी का होना भी कमजोर मंगल का प्रभा व है। जातकों की कुंडली मे मंगल देवकी दशा और स्थिति के अनुसार ही सटीक प्रभावो के बारे मे जाना जा सकता है। आइये जाने कि समस्त राशियो पर इस महत्वपूर्ण  गोचर का क्या प्रभाव होगा?

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Importance of Rahu in astrology

वरुण ग्रह (नेप्च्यून) का 12 भावो में फल