gomti चक्र

गोमती चक्र : कुछ विशेष उपाए : -

१. दुश्मन तंग कर रहे हों तो तीन गोमती चक्रों पर
दुश्मन के नाम लिख कर जमीन में गाड दें . दुश्मन
परास्त हो जाएंगे.
२. व्योपार बदने के लिए दो गोमती चक्र लाल कपडे
में बाँध कर चौखट पे इस तरह से लटका दें कि ग्राहक
उसके नीचे से गुजरें , इस से ग्राहक ज्यादा आयेंगे.
३. सरकार की तरफ से सम्मान  हासिल करने के लिए
और अटके काम पूरे करने के लिए दो गोमती चक्र
किसी ब्राह्मण को दान कर दें.
४. बार बार गर्भपात हो रह हो तो दो गोमती चक्र
लाल कपडे में बाँध कर कमर से बाँध दें.
५. यदि प्रमोशन नही हो रही तो एक गोमती चक्र
शिव मन्दिर में चढ़ा दें.
६. दुर्भाग्य दूर करने के लिए तीन गोमती चक्रों का
चूर्ण बनाकर घर के आगे बिखेर दें .
७.पुत्र प्राप्ति के लिए पांच गोमती चक्र लेकर
किसी तालाब या नदी में प्रवाह करें, मन्त्र पढ़ते हुए
- हिली हिली मिलि मिलि चिली चिली हुक
८. पति पत्नी का झगडा ख़तम करने के लिए तीन
गोमती चक्र हलूं बलजाद कह्कर घर के दक्षिण में फेंकें .
## विशेष  ## गोमती चक्र को अभिमंत्रित अवश्य करे ।
##  गोमती चक्र को अभिमंत्रित करने के लिए, सुबह स्नानादि के बाद, गोमती चक्र को भली-भांति गंगा जल से धोकर एक लाल रंग के वस्त्र पर रखे, उत्तर - पूर्व की दिशा की ओर अपना चेहरा रखे और,  " ओम् श्री नमः " का जाप एक माला अवश्य करे, धन्यवाद जी ।
                    जय श्री गणेश जी ।

                    

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

Importance of Rahu in astrology