अक्षय तृतीया
#अक्षय_तृतीया
वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाने वाली अक्षय तृतीया को हिंदू पंचांग के सबसे शुभ दिनों में से एक माना जाता है। अक्षय तृतीया को 'अखा तीज' भी कहा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसी मान्यता है कि इसी दिन भगवान परशुराम, नर-नारायण और हयग्रीव का अवतार हुआ था। इस बार अक्षय तृतीया शनिवार, 22 अप्रैल को मनाई जाएगी। इस दिन सूर्य और चन्द्रमा दोनों उच्च राशि में स्थित होते हैं. इसलिए इस दिन सोना खरीदना या नई चीजों में निवेश करना शुभ माना जाता है।
अक्षय तृतीया को सर्व सिद्ध मुहूर्त के नाम से भी जाना जाता है किस तिथि पर विवाह गृह प्रवेश नामकरण घर गाड़ी और बहनों की खरीदारी की खरीदारी करना शुभ माना जाता है। किस दिन पूर्वजों का किया गया तर्पण व पिंडदान सफल होता है इस दिन गंगा स्नान करना भी फलदाई होता है।
अक्षय तृतीया पर त्रैतायुग का आरंभ हुआ था, अक्षय तृतीया पर विष्णु अवतार भगवान परशुराम जी और दशमहाविद्या में नवम देवी भगवती राजराजेश्वरी मातंगी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस दिन खरीदी गई वस्तु की लंबे समय समृद्धि प्रदान करती है, घर-परिवार के लिए में खुशहाली बनी रहती है।
आप सभी को अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनायें
Comments
Post a Comment