शादी के उपाय
शादी के लिए जरूरी उपाय।
(१) श्वेत गणपति की प्रत्येक बुधवार को पूजा करें गणपति के माथे पर हल्दी से तिलक लगाएं बाद में अपने माथे पर भी हल्दी का तिलक लगाए हरि ताजा दोब चड़ाए और दूध से अभिषेक करें यह उपाय सात बुधवार करें भगवान गणेश जी से जल्दी विवाह कराने की प्रार्थना करे
(२) जिन कन्याओं की शादी में अड़चन आ रही है तो गुरुवार के दिन चने की दाल और पांच नींबू पंडित जी को या मंदिर में दान करें इससे बृहस्पति देव की कृपा प्राप्त होगी और शादी में आ रही दिक्कतें दूर होगी
(३) जिन लड़कों की शादी में अड़चन आ रही है तो रविवार के दिन मसूर की दाल और गुड पंडित जी को या मंदिर में दान करें इससे सूर्य देव की कृपा प्राप्त होगी और शादी में आ रही दिक्कतें दूर होगी
(४) उगते सूर्य को हल्दी मिश्रित जल चढ़ाने से शादी में देरी की समस्या दूर होती है और जल्द शादी के योग बनते हैं
(५) वट वृक्ष और केले के पेड़ में जल चढ़ाएं वट वृक्ष और केले के पेड़ की 4-4 परिक्रमा करें ऐसा करने से विवाह के योग जल्दी बनते हैं।
Comments
Post a Comment