ग्रह

सूर्य कमजोर हो तो थोडा सा गुड हाथ से छुआ कर नदी या तालाब में प्रवाहित कराएं, तुलसी का पत्ता मुँह में रखें। गायत्री मन्त्र का जाप करें। पिता की सेवा करें 

चन्द्र कमजोर हो तो खूब पानी पियें, खेलें, चाँद कि रोशनी में बैठें, चांदी के गिलास में दूध पियें, खिरनी का फल खाएं ,माँ की सेवा करें 

बुध बुद्धि का कारक है अतः बुद्ध कमजोर हो तो हरी घास पर चलें, हरी सब्जियां खाएं , जंक फ़ूड से बचें 

राहु का प्रभाव हो तो उड़द, चना, राजमा यानि बादी वाली चीजों से बचें 

अगर शुक्र कमजोर हो तो सौंफ खाएं 

जो लोग अपने शारीर में कम ऊर्जा महसूस करते हैं उन्हें प्रातःकाल सूर्य दर्शन अवश्य करना चाहिए

जो लोग बिजली का कम करते हैं उन्हें जब भी मौका मिले मछलियों को दाना जरुर डालना चाहिए, ये उन्हें बिजली के झटके से बचाएगा 

शत्रुओं से बचाव के लिए बजरंग बाण का पाठ करें 

केले का पेड़ घर में नहीं लगाना चाहिए यह पितृ दोष उत्पन्न करता है। घर में क्लेश, रोग बढ़ जाते हैं और वंश वृद्धि भी रुक जाती है 

मन निर्बल हो, हमेशा मन में एक अनजाना भय बना रहे तो "आदित्य हृदय स्तोत्र" का पाठ करें आत्मविश्वास बढ़ेगा और मनोबल ऊँचा होगा 

जिन घरों में हमेशा कलेश रहता हो तो उन्हें निम्न उपाय करने चाहिए अन्यथा घर में दुरात्माओं का वास हो जाता है :-

घर में गूगल कि धूनी लगाएं, नमक डालकर पौंछा लगाएं , फटे जूते, कपडे न पहने, घर व्यस्थित रखें, कभी- कभी घर में हवन करें

कुंडली विशेषज्ञ-------


Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

Importance of Rahu in astrology