चंद्र राहु
#moon in astrology
ज्योतिष में चंद्र
Combinations of Moon with other Planets
चंद्र की अन्य ग्रहों के साथ युतियां
1. Moon+Rahu
चंद्र जैसे ही राहु के साथ हों तो...
अग्नि तत्व भावों में हों तो गर्म पानी के भाफ़ का तूफान मानें, जैसे:
लग्न में बने तो शरीर पर फफोले पड़ना, मास या स्किन का लटक जाना, मस्सा या दाने जैसे निकलना जैसे गर्म पानी से जले हों...
जातक अपने धन और दौलत का नाजायज फायदा दूसरों को बिगाड़ने और परेशान करने या दिखाने के लिए खर्च करता जाता है..
जातक का धन जातक के कपड़ों पर, निवास और सैर के साथ साथ निजी आराम के लिए खर्च करेगा..
या तो घर बार बार बदलेगा या तुड़वा कर घर का एलिवेशन बार बार खड़ा करेगा..
If moon+rahu in 5th House
जातक अपने ही मन के अंदर के भरम से परेशान रहेगा, उसके अंदर भविष्य को लेकर बड़ी चिंताएं सताने लगती हैं जिससे उसका वर्तमान खराब होने लगता है...
जातक वहम का शिकार हो सकता है या अधिक धन दौलत होते हुए भी उपभोग करने योग्य धन नही आपके लिए यदि चंद्र के साथ राहु है पंचम पर तो आपका पेट नही भरेगा और क्षण में ही भूख दोबारा लग जाया करेगी, पर राहू का प्रभाव कितना क्रूर है ये जांचना आवश्यक है.. यदि चंद्र राहु शुभ अवस्था में हों तो जातक चंडाल के ऊपर भी दया करने वाला होगा और हाथी जैसी शक्ति को भी वश में करने का ज्ञान जानता होगा...
If Moon+Rahu in 9th House 🏡
चंद्र के साथ नवम राहु हो तो, जातक की इच्छाओं पर श्राप लगा हो जैसे.. जातक अपने सुकून के लिए ऐसे ऐसे प्रयास करेगा और अपने हाथ पैर मारेगा जिससे उसका किया कराया सब उल्टा पड़ जाए, जातक किसी वहम का शिकार भूत, प्रेत,तंत्र, मंत्र टोने, टोटके इत्यादि के चक्कर में भी पड़कर अपने परिवार अपने पिताजी के धन को और उनकी व्यवस्था को नष्ट कर सकता है.. भाग्य पलटेगा तो जातक घर भी छोड़कर भागेगा क्योंकि उसकी आदत होगी कि जो उसके सर पर हाथ रखने की कोशिश करेगा जातक उसको ही अपना शत्रु बना लेगा।
यानी अग्नि तत्व प्रधान स्थान या भाव या राशियों में चंद्र+राहु का प्रभाव उत्तम नही है इसमें चंद्र नष्ट ही होगा बल्कि अंत में नुकसान ही बचेगा...
आगे जारी...!!!
Comments
Post a Comment