राहू केतु राशि परिवर्तन सिंह और कन्या राशिफल

राहू केतु राशि परिवर्तन सिंह और कन्या राशिफल


राहू केतु का राशि परिवर्तन 30 अक्तूबर को होगा | राहू का गोचर मीन राशि और केतु का गोचर कन्या राशि में अगले 18 महीनो तक रहेगा | ज्योतिष में राहू को अचानक सफलता और यश का कारक बताया गया है और केतु मोक्ष और अध्यात्म का कारक ग्रह है | राहू का गोचर जिस भाव में होता है उस भाव के कार्यो को करने से जातक को अचानक यश और सफलता मिलते हैं , जबकि केतु का गोचर जिस भाव में हो उस भाव के कार्यो को करने से वैराग्य, अध्यात्म और मोक्ष की प्राप्ति होती है |

राहू केतु राशि परिवर्तन सिंह राशिफल 
राहू गोचर 8 भाव में 
ज्योतिष में राहू को attachment of karma का कारक बताया गया है | यानि जिस भाव में राहू का गोचर होता है जातक उस भाव और भाव से जुड़े ग्रहों के कारक तत्वों की तरफ आकर्षित होता है, उन्ही कार्यो को करने के प्रयास करता है | उन कार्यो में सफलता मिलेगी या नहीं यह तो राहू नहीं बताता क्युकि कार्यो में सफलता का कारक ग्रह गुरु होता है |

राहू के इस गोचर प्रभाव से सिंह राशि के जातक 8वे भाव से जुड़े कार्यो को करने के प्रयास करेगे जैसे कि अष्टम भाव जीवन में अचानक होने वाली घटनाए, अचानक यात्रा और स्थान परिवर्तन, अचानक लाभ और हानि, गुप्त कार्य, गुप्त विद्या, गोपनीय चीज़े, ससुराल, रिसर्च कार्य, स्त्री सुख का स्थान है | इस नाते आपका मन ज्योतिष, साधना, मन्त्र तन्त्र, शेयर बाज़ार, सट्टे की तरफ आकर्षित होगा, अचानक दूर स्थान की यात्रा हो सकती है, अचानक घर या नौकरी में स्थान परिवर्तन हो सकता है, नया घर या वाहन खरीदने के योग हैं, ससुराल या स्त्री वर्ग से आर्थिक लाभ होने के योग हैं | अष्टम का राहू दुर्घटना और रोग भी देता है, इस नाते वाहन सावधानी से चलायें और अपने स्वास्थ्य अनुसार खाने में जरूरी परहेज़ रखें | 

केतु गोचर 2 भाव में 
केतु के इस गोचर प्रभाव से सिंह राशि के जातक दुसरे भाव से जुड़े कार्य को निजी सुख हेतु करने से परहेज़ करें, जैसे कि दूसरा भाव धन का होता है तो पैसे के मामले में परिवार के अन्य सदस्यों की जरूरत का भी ख्याल रखें, किसी गरीब जरुरतमन्द को वस्त्र दान करें | पैट्रिक धन संपति प्राप्ति के योग है, केतु धार्मिक कार्यो का कारक है इस नाते परिवार में धार्मिक कार्य पूजा पाठ होगा | केतु दूर स्थान की यात्रा का कारक है इस नाते परिवार का कोई सदस्य घर से दूर की यात्रा कर सकता है या फिर दूर गया हुआ सदस्य घर वापिस आ सकता है | अगर खुद के लिए अचल संपति खरीद रहे हैं तो कागज़ी कार्यवाही अच्छे से करें, क्युकि केतु कुछ ना कुछ छुपा देता है और फिर बाद में समस्या देता है | 

ज्योतिष अनुसार दुसरे भाव में केतु गुरु के अनुसार फल देता है, इस नाते केतु की शुभता के लिए घर के बड़ों की सेवा करें, बड़ों से आशीर्वाद प्राप्त करें , इसी से इस गोचर समय में आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी बनेगी | केतु का गोचर कन्या राशि में रहेगा, जिसका स्वामी ग्रह बुध है इस नाते बहन, बुआ को स्वास्थ्य या धन से जुडी समस्या आ सकती है, जरूरत पड़ने पर उनकी सहायता भी करें | बुध यात्रा और लाटरी का कारक भी है इस नाते यात्रा और लाटरी में पैसा खराब ना करें, दोस्तों के साथ पैसे का लेनदेन भी सावधानी से करें, और किसी भी कार्य के लिए कागज़ी कार्यवाही भी सावधानी से करें |

राहू केतु राशि परिवर्तन कन्या राशिफल 
राहू गोचर 7 भाव में 
ज्योतिष में राहू को attachment of karma का कारक बताया गया है | यानि जिस भाव में राहू का गोचर होता है जातक उस भाव और भाव से जुड़े ग्रहों के कारक तत्वों की तरफ आकर्षित होता है, उन्ही कार्यो को करने के प्रयास करता है | उन कार्यो में सफलता मिलेगी या नहीं यह तो राहू नहीं बताता क्युकि कार्यो में सफलता का कारक ग्रह गुरु होता है |

राहू के इस गोचर प्रभाव से कन्या राशि के जातक 7वे भाव से जुड़े कार्यो को करने के प्रयास करेगे जैसे कि सप्तम भाव दूसरों से सहयोग, जीवनसाथी का सुख, कारोबार में सांझेदारी, विदेश में सैटल होना, प्रेमी, प्रेमिका के सुख का होता है | इस नाते इस गोचर समय में आपके जीवन में नये लोग जुड़ेंगे, कारोबार में सांझेदारी के लिए समय अच्छा रहेगा, शादी की बात चलाने के लिए, प्रेम संबंधो के लिए समय अच्छा रहेगा | 

अगर आप घर से दूर सैटल होना चाहते हैं उस के लिए समय अच्छा है | अगर किसी अचल सम्पति का झगडा चल रहा है तो उसका समाधान हो जाएगा | मन मुताबिक जगह पर नौकरी लगेगी, और तरक्की के लिए समय शुभ रहेगा | घर में सुख साधनों की वृद्धि होगी | 

केतु गोचर 1 भाव में 
केतु के इस गोचर प्रभाव से कन्या राशि के जातक पहले भाव से जुड़े कार्य को निजी सुख हेतु करने से परहेज़ करें, जैसे कि पहला भाव खुद की मर्जी और अहंकार है इस नाते इस गोचर में बेवजह किसी पर अपना हुकुम चलाने की कोशिश ना करें, बल्कि केतु का गुण है निस्वार्थ भाव से सभी से प्रेम करना, इस नाते खास कर अपनों से छोटे लोगों से व्यवहार अच्छा करें, क्युकि कभी कभी जीवन में खोटा सिक्का भी काम आता है, हम जिस व्यक्ति को अपने से कम समझ रहे होते है वह हम से भी बेहतर स्थिति में सामने आता है, इस लिए यह समय ऐसा ही रहेगा, कि आपसे ही छोटे लोग आपकी मदद करेगे, लेकिन करेगे तभी जब आपका भी व्यवहार उनके साथ अच्छा रहेगा | 

केतु अचानक यात्रा का कारक है, इस नाते घर और नौकरी में अचानक कोई बदलाव की स्थिति सामने आ सकती है | केतु सबूत और गवाहों का कारक है इस नाते अगर कोई झगड़ा चल रहा है तो उस मामले में पर्याप्त सबूत और गवाह मिलने से फैसला आपके हक़ में होगा | अगर आपको नौकरी कारोबार में समस्या आ रही है तो किसी बजुर्ग, पिता या बड़े भाई बहन की सलाह से आपकी समस्या का समाधान हो सकता है | 

केतु का गोचर कन्या राशि में रहेगा, जिसका स्वामी ग्रह बुध है इस नाते बहन, बुआ को स्वास्थ्य या धन से जुडी समस्या आ सकती है, जरूरत पड़ने पर उनकी सहायता भी करें | बुध यात्रा और लाटरी का कारक भी है इस नाते यात्रा और लाटरी में पैसा खराब ना करें, दोस्तों के साथ पैसे का लेनदेन भी सावधानी से करें, और किसी भी कार्य के लिए कागज़ी कार्यवाही भी सावधानी से करें |

क्रमश जारी रहेगा आने वाले दिनों में | इस पोस्ट को लाइक और  शेयर जरुर करें जिस से हमे भी लिखने के लिए प्रोत्साहन मिले , धन्यवाद

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story