ज्योतिष सूत्र ।

ज्योतिष सूत्र ।

1, अगर किसी का लग्नेश 12 भाव में हो तो जातक पर झूठे इलाज़म लगते है । 

2 ,अगर लग्नेश 12 भाव मे हो जातक विदेश यात्रा करता या विदेश में सेटलमेंट होता है ।

3, सूर्ये के साथ शुक्र युति मे हो तो पुरूष जातक की कुंडली में तो उसकी शारीरिक संबंध बनाने समय कम होता है ।

4, अगर सप्तम में चन्द्र हो कुन्डली मे तो जातक के निजी अंगों मे प्रॉब्लम होती है ।

5, शुक्र और चन्द्र साथ हो तो ऐसे लड़कियों की सास से कभी नही बनती है । ऐसे जातक मे कामुक्ता ज़्यादा होती है जिस वजह से इन पर इल्ज़ाम लगते है 

6, सरकारी नोकरी के लिए सूर्ये का दुसरे भाव या भाव पति और दसवें के स्वामी या दसवे भाव से संबंद होना चाहिए साथ ही छटे भाव से भी ।

7, किसी भी जातक के 4th हाउस में अगर सूर्ये मंगल राहु हो या इसका स्वामी सूर्ये मंगल राहु केतु के साथ हो ऐसे जातक की माता का स्वभाव बहुत झगड़ालु  किस्म की होती है । ऐसे जातक माता से डर कर रहते है ।

8, अगर राहु दूसरे घर के स्वामी के साथ हो परिवार से धोखा ।4th हाउस के साथ हो तो माँ से धोखा ।5th हाउस के साथ प्यार और बच्चों से धोखा ।सातवे के स्वामी साथ हो पार्टनर से धोखा । 10th के स्वामी के साथ हो वयापार मे धोखा ।

9, दूसरे घर का स्वामी 12th मे हो छटे भाव मे हो 11 भाव का स्वामी छटे भाव मे हो 12th हो तो क़र्ज़ की स्थिति बनती है ।

10 ,मंगल 3rd हाउस मे हो 6हाउस में हो 12th मे हो 11 भाव में जो तो किसी को कर्ज न दे क्योंकि यह किसी को पैसा देंगे तो वापिस नही आता ,

11, अगर किसी का केतु 10th मे उनको बावसीर की प्रॉब्लम होती है ।

12 , अगर केतु 6th हाउस मे हो तो जातक को भ्रामक रोग होता है ।

13, किसी के 5th हाउस मे सूर्ये हो या शुक्र सूर्ये 5th हाउस मे हो या चन्द्र के साथ हो तो जातक को पाथरी की प्रॉब्लम होती है ।वो भी पिते की ।।

14, सप्तम मे मंगल हो ।और शनि कही से दृष्टि डालें सप्तम में तो पुरुष जातक मे दोष होता है । जातक शारिरिक सुख कम देता है ।

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story