ससुराल से लाभ और ग्रह

ये योग बताते हैं शादी के बाद मिलता है  पुरुष को अमीर ससुराल

👉 🌟ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में  ऐसे योग होते हैं जो बताते हैं कि व्यक्ति की शादी किसी अमीर घर में हो सकती है और उसे ससुराल से धन लाभ हो सकता है।

जानते हैं कुंडली के उन योगों के बारे में जो ससुराल से लाभ मिलने का संकेत देते है.


⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐

1 -  जब कुंडली में चतुर्थ भाव का स्वामी या द्वितीयेश (द्वितीय भाव का स्वामी) सप्तम भाव में हो और उस पर शुक्र की दृष्टि या शुक्र साथ हो तो व्यक्ति की ससुराल से अचानक  लाभ मिलता है।



2 -  कुंडली में सप्तमेश , सप्तम भाव का स्वामी एवं धनेश (द्वितीय भाव का स्वामी) एक ही राशि में हो और उन पर शुक्र की दृष्टि पड़ रही हो तो ससुराल से मदद मिलती है।

💎💎💎💎💎💎💎💎

3 -  कुंडली में चंद्रमा सप्तम भाव का स्वामी हो या चंद्रमा धन भाव (दूसरा भाव) में हो तो ससुराल धनी होता है।


💎💎💎💎💎💎💎💎

4-  द्वितीय भाव का स्वामी सप्तम भाव में हो और उस पर शुक्र की दृष्टि पड़ रही हो तो ससुराल से फायदा मिलता है।


💎💎💎💎💎💎💎💎

5 - कुंडली के चतुर्थ भाव का स्वामी सप्तम में तथा सप्तम भाव का स्वामी चतुर्थ भाव में हो तो ससुराल से लाभ होता है।

👉ध्यान देने योग्य बाते -  कुंडली के अन्य ग्रह योगों के प्रभाव से बदल भी सकते हैं। यहां 2nd 7th 4th भाव स्वामी तथा शुक्र पाप पीड़ित नीच मृत नही होना चाहिए  2 4 7 भाव और तुला वृषभ राशि पीड़ित नही होनी चाहिए , कुंडली के दोषों की वजह से शुभ ग्रहों का असर कम हो सकता ह

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story