rahu

राहु - अंधेरा , पुराना घर , इलेक्ट्रॉनिक कूड़ा कबाड़ा स्टोर , रात को नहाने का पानी , शराब , सिगरेट , मोबाइल की स्क्रीन , कांच का सामान , काले कपड़े , A+ ब्लड ग्रुप।

 यदि राहु शुभ हो - विलक्षण तर्क क्षमता , दार्शनिक , बाल की खाल उधेड़ने वाला , विनाशकारी हतियार बनाने का ज्ञाता , तंत्र एवं काला जादू का माहिर , सर्कस , जादूगर , आयुर्वेद एवं बायोकेमिस्ट्री का ज्ञाता ,  अपने मन की करने वाला , घुमक्कड़ , शराब पी कर काव्य का सृजन करने वाला , वैराग्य का भाव , गहन शोध में रत ।

राहु यदि अशुभ हो - मानसिक तनाव , डरपोक लेकिन घर में अत्यंत क्रोधी , माँ ,बाप , भाई , बहन किसी से ना बनना , दिन में स्वप्न देखने वाला , लेकिन कार्य के प्रति उदासीन , कोई भी कार्य शुरुवात में जोश के साथ शुरू करने वाला लेकिन मध्य में हार मान लेना , रात को नहाने का शौकीन , मोबाइल स्क्रीन बार बार टूटना , रात को देर तक जागना , सुबह देर तक सोना , अस्त व्यस्त दिनचर्या , कपड़े अथवा पहनावा गंदा या काला और नीरस , पागलपन में कुछ भी कह देना , ससुराल के साथ अनबन , अनैतिक मानसिक सोच , नारी के प्रति कामुकता किन्तु प्रकट ना करना , माइंड में नकारात्मक खयालों का भंडार , हर समय भय अथवा illusion में जीना , चेहरे और आंखों के नीचे झाइयां , काले दाग , शराब और सिगरेट का अत्यधिक सेवन , फेफड़ों का रोगी , बिना पेंदे का लोटा ।

उपाय- सरस्वती उपासना या सरस्वती मंत्र का जाप , तारा माता की पूजा और मंत्र जाप , चांदी का कड़ा पहने , शराब , सिगरेट से दूर रहे , 2 बूंद शराब जीभ पे लगाकर भैरव मंत्र का जाप करें , दुर्गा यंत्र को प्राण प्रतिष्ठित करवा कर घर के दक्षिण में स्थापित करें । 
जय महाकाल काली ।

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story