Posts

Showing posts from March, 2024

बुध ग्रह

अष्टम भाव गुप्त चीजों का occult, का आयु, का बदलाव का, मृत्यु का और पुनर्जन्म का, ससुराल का, पत्नी के धन का है। यहां जातक का फोकस पूरा जीवन अष्टम भाव से संबंधित मामलों मैं गुप्त विद्याओं में रहस्यमयी घटनाओं में अचानक घटित होने वाली घटनाएं और जीवन की डार्कर साइड पर रहता है। यह भी हो सकता है कि व्यक्ति किसी की सहायता इस तरह की स्थितियों में करें अष्टम भाव दूसरों की सेवा का भी है पैतृक संपत्ति का भी है और जमीन से नीचे निकलने वाली वस्तुओं का भी है जैसे ऑयल, गैस, gems पूरा जीवन अचानक घटित होने वाली घटनाएं और छुपी हुई चीजों के चारों तरफ चलता है। अष्टम भाव मुख्य रूप से आयु का है अत: लग्नेश अपनी स्थिति के अनुसार व्यक्ति की आयु पर सीधा प्रभाव डालता है। अगर अच्छी स्थिति में है तो लंबी आयु देता है अगर कमजोर या पीड़ित है तो मध्यम या अल्पायु देता है। अष्टम भाव असाध्य बीमारी का है अगर लग्नेश अष्टम भाव में मजबूत है तब जातक की जीवन शक्ति मजबूत होगी और कोई असाध्य बीमारी नहीं होगी लेकिन यदि लग्नेश पीड़ित है तो कोई असाध्य बीमारी हो सकती है। जीवन में बाधाओं का सामना करना पड़ता है अतः लग्नेश कमजोर नहीं