कोनसा मंत्र
कलयुग मै कौन सा मंत्र श्रेष्ठ है ❓ वैसे तो बहुत से मंत्र है पर जिन्हे सात्विक और श्रेष्ठ माना गया है वो है गायत्री मंत्र और हनुमान जी का मंत्र क्या है मंत्र जाप और नियम ❓ मनचाही वस्तु प्राप्ति और इच्छा पूर्ति के लिए मंत्र जप से अधिक अच्छा साधन कोई और नहीं है।मंत्र जाप से पहले शुद्धि जरूरी है इसलिए दैनिक नित्यकर्म से निवृत्त होने और स्नानादि करने के बाद ही जाप करना चाहिए। मंत्र जाप के नियम जाप करने के लिए सुबह सूर्योदय से पहले का समय सबसे उत्तम रहता है, क्योंकि इस समय सारा वातावरण शांत और सकारात्मक होता है। जाप के स्थान को भी भलिभांति साफ कर लेना चाहिए और एक साफ़ सुथरे आसन पर बैठकर ही जाप करना चाहिए। साधारण रूप से जाप करने के लिए तुलसी की माला उत्तम रहती है लेकिन यदि किसी कार्य सिद्धि के लिए जाप किया जाए तो देवी-देवता के अनुरूप ही माला लेनी चाहिए। जैसे भगवान शिव के लिए रुद्राक्ष की माला तो लक्ष्मी जी के लिए कमलगट्टे की माला उत्तम मानी जाती है। जिस भी देवी या इष्ट देवता का जाप कर रहे हैं ,उनकी छवि को दिलो-दिमाग में रखकर ही जाप करना चाहिए , और हररोज कम से कम एक माला ( यानि 108 बार ) क...