Agra ka petha

आगरे का पेठा मिठाई
petha sweet recipe – agra ka petha recipe

आवश्यक सामग्री :

पेठा फल – 1.5 किलो

चीनी – 4 कप

चूना – 2 छोटा चम्मच

आगरे का पेठा बनाने की विधि :

सबसे पहले पेठे को छील कर बीज व बीच का नरम गुदा हटा दें । ध्यान रहे पेठा अच्छी तरह से पका हो । पेठे को चोकोर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें । पेठे के टुकड़ो को कांटे वाले चम्मच से छेद कर दें । ताकि ताकि चाशनी इसके अंदर तक जा सके । एक बर्तन में 2 छोटा चम्मच चूना व पानी मिला दें अब इसमें पेठे के टुकड़ों को चूने के पानी में डालकर अच्छे से डुबो दें । व 8 से 10 घंटे के लिए ढककर रख दें । agra-ka-petha-recipe

बाद में पेठे के टुकड़ों को एक चलनी में डालकर इनको पानी से अच्छे से रगड़-रगड़कर धो लें । और पेठे के टुकड़ों को अलग प्लेट में निकाल कर रख दें । बर्तन में 2 से 3 लीटर पानी डालकर उबालें व पानी में उबाल आने पर इसमें पेठे के टुकड़े डाल दें । व तेज गैस पर पूरे 15 से 20 मिनिट तक उबलने दें । उबलने के बाद पेठे किसी बर्तन में चलनी पर डालिए जिससे पेठे से अतिरिक्त पानी निकल जाए ।

अब हम बर्तन में चीनी और 2.5 कप पानी डाल दें और चीनी को पानी में घुलने तक पकने दें । बीच-बीच में चम्मच से इसे चेक कर लें की चासनी गाढ़ी हुई या नही । चासनी बनने पर उसमें पेठे के टुकड़े इसमें डाल दें । पेठे के टुकड़ों को चाशनी में 10 घंटे या रात भर रहने दें ।

पेठे को सुखाने के लिए एक थाली के ऊपर एक डोंगे के ऊपर एक जाली रखें । जिससे पेठे की अतिरिक्त चाशनी निकलकर डोंगे पर आए और पेठे को ऊपर व नीचे दोनों तरफ से हवा लगे और पेठा जल्दी सूख जाएगा । करीब 4 घण्टे के बाद पेठे को आप डिब्बे में रख सकते हैं । जो की 1 महीने तक खराब नहीं होता है ।

जब भी आपके मेहमान आयें तो आगरे का पेठा सर्व करना ना भुलें । और भी नई-नई रेसिपीज जो आप को बहुत ही पसन्द आयेगी । लजीज, चटपटी, सिम्पल सरल और आप की किचन में पड़े सामान से ही बन जायेगी

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Importance of Rahu in astrology

वरुण ग्रह (नेप्च्यून) का 12 भावो में फल