kala hakik

अगर आपको बार बार नजर लग जाती हो या अगर आपके घर मे बरकत ना हो रही हो तो काला हकीक आपको राहत देगा क्यूंकि हकीक पत्थर लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है। माना जाता है कि जिसके घर में हकीक होता है वह कभी द्ररिद्र नहीं हो सकता और माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है

1.काला हकीक का प्रयोग कई स्वस्थ्या सम्बंधित जैसे चक्कर आने, सिरदर्द ,त्वचा की परेशानियों , खाना ना पचना जैसी समस्याओं से निजात पाने के लिए भी किया जाता है।

2.काला हकीक को धारण करने से शनि देव का आशीर्वाद मिलता है, शनि से संबंधित सभी दोष दूर होते है। शनि देव को खुश करने के लिए काला हकीक बहुतब प्रभावशाली है

3.यदि कोई छात्र कड़ी मेहनत के बाद भी परीक्षाओं में सफल ना हो पा रहा हो मन पढाई में ना लगता हो तो उसे काले हकीक की माला पहनानी चाहिए। गर्भवती महिलाओं के लिए काला हकीक रत्न अच्छा माना गया है।

4.काला हकीक उनके लिए अनमोल है जो बिज़नेस में तरक्की ना कर पा रहे हो तो काला हकीक फायदेमंद है क्यूंकि यह आपकी बाधाओं को दूर करता है

5. काला हकीक बुरी नज़र को और जादू टोने के लिए पहना जाता है कभी आपको लगे के बार बार नजर लगती है या आपके ऊपर कोई जादू टोना है तो यह रत्न आपको बहुत लाभ देता है 

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

Importance of Rahu in astrology