ग्रहों के उपाय

💥जब आम उपाय काम न दे तो घंटो में असर करनेवाले ये उपाय आजमाए|
♦️सूर्य- पानी मे गुड़ बहाए
♦️चंद्र- रात्रि में सोते समय सिरहाने दूध या गंगाजल रखकर सुबह होते ही बबुल के पेड़ में डाल आये!
♦️मंगल- मीठा भोजन ब्राह्मण को कराए अथवा समुंदर में 3 बताशे बहाये!
♦️मंगलल बद- रेवड़ी बहते पानी मे बहाये अथवा तंदूरी रोटी लाल कुत्तो को खिलाएं!
♦️बुध- तांबे का छेद वाला सिक्का नदी में विसर्जित करें!
♦️गुरु- केसर घिस के नाभि में लगाये अथवा दूध में केसर मिश्री डाल के पिये!
♦️शुक्र- भोजन की थाली आप के सामने आए तो उसमें से 10% भोजन गाय के लिए अलग निकाल के फिर भोजन करना शुरु करे!
♦️शनि- सरसो के तेल का छाया पात्र दान करे,शनि द्वारा धन से संबंधित समस्याओं में कौवे को सरसों का तेल चुपड़ के रोटी डाले,यदि संतान से संबंधित समस्या हो तो काले कुत्ते को सरसों का तेल चुपड़ के रोटी डाले
♦️​राहु- सुबह पंचामृत+गौमूत्र एक चम्मच पानी मे डाल के नहाए और एक चम्मच पान करे, सुबह, दोपहर ,सायं टाइम फिक्स कर ले उसी समय रोज 128 बार जय दुर्गा ,जय दुर्गा बोले!
♦️केतु- कुत्तो को गेहूं के आटे का बना हुआ लड्डू खिलाए,और सुबह, दोपहर ,सायं टाइम फिक्स कर ले उसी समय रोज जय गजानन ,जय गजानन 48 बार बोले!
​♦️समस्या के अनुरूप उपाय शुरू करने से पहले संकल्प कर ले हर उपाय की अवधि कम से कम 43 दिनों की है एक भी दिन गैप तो सब बेकार ,फिर 1 से सुरु करना पड़ेगा !
सारे उपाय दिन में ही करने है।
#विशेष–किसी भी प्रकार की सलाह प्राप्त करने हेतु सेवा शुल्क देना पड़ेगा।।

                    🙇#जयश्रीसीताराम🙇

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story