राशी के अनुसार पेड़ पौधों की जड़ अपने सीधे बाजू या गले मे धारण कर सकते है l

यदि आपका समय प्रतिकूल (खराब ) चल रहा है तो अपनी नाम राशी के अनुसार पेड़ पौधों की जड़ अपने सीधे बाजू या गले मे धारण कर सकते है l

जड़ से आपको लाभ ही होगा हानि नही I

नीचे देख लें, किन राशि वालों को कौन सी ज़ड़ किस दिन किस कपड़े मे धारन करनी है I

मेष व वृश्चिक....राशि वाले खैर की जड मंगलवार को लाल कपड़े मे बांधे I

वृष व तुला....राशि वाले गूलर की जड शुक्रवार को सफेद कपड़े मे बांधे I

मिथुन व कन्या .....राशि वाले अपामार्ग की ज़ड़ बुधवार को हरे कपड़े मे बांधे I

कर्क .....फ्लास की ज़ड़ सोमवार को सफेद कपड़े मे बांधे I

सिंह राशी  .....आक की ज़ड़ रविवार को लाल कपड़े मे बांधे I

मकर व कुम्भ .....शमी की ज़ड़ शनिवार को काले कपड़े मे बांधे I

धनु व मीन.....राशि वाले पीपल या केले के पेड़  की ज़ड़ गुरुवार को पीले कपड़े मे बांधे I

राहु के लिए दूर्वा और केतु के कुश की ज़ड़ काले कपड़े मे बाजू या गले मे बांध सकते हैं I

#नोट:- आपको जिस पेड़ की जड़ बांधनी है, पहले उस पेड़ को जल चढ़ाएं, और नमस्कार करें, फिर उस पेड़ की थोड़ी सी जड़ निकाल लें l

फिर घर आकर ज़ड़ को गांगाजल से धोकर गुगल की धूपवती दिखाकर आपको जो भी जड़ बांधनी है, उस जड़ के वार के हिसाब से बांध ले, ऊपर आपकी राशि के सामने पेड़ की जड़ और वार और कपड़े का रंग लिखा है जड़ सुबह कपड़े मे बांधकर सीधे हाथ या गले मे धारण करें I

ध्यान रखें -

#ज़ड़_का_लाभ_धीरे_धीरे_होता_है, इसलिए कम से कम 2 महीने बांध कर देख लेनी चाहिए
जड़ बांधने पर किसी प्रकार की हानि नही होती ,
नीचे फ़ोटो मे जड़ की फ़ोटो और नाम हैं, देख लीजिएगा l

राम राम 🙏


Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story