बुध

बुध

क्या गजब ग्रहः है। छोटा सा ग्रहः लेकिन सबसे तेज़ तरार। राहु मंगल इसकी राशियों के या तो कारक या उच्च स्वगृही। सूर्य का प्यार बच्चा। शुक्र का पड़ोसी।

आपकी वाणी बताएगी आपका बिध कैसा है। 

आपके ग्रहण करने की क्षमता बताएगी आपका बुध कैसा।

गरमा गरम जलेबी की सुगंध दूर से आ जाये तो समझ लो बुध मस्त है।

त्वचा भी तो बुद्ध ही है।

रोगप्रतिरोधक क्षमता भी बुध। तुलसी बुध। इसीलिए तो रोज़ तिलसी खाने को कहते है बड़े बुजुर्ग। ओर हम लोग वैज्ञानिक बने घूमते है और मजाक में बात को टाल देते है।

बहन, बुआ, बेटी से रिश्ता बता देगा कि बुद्ध कैसा है आपका।

आपकी चमड़ी बता देगी बुध कैसा है आपका।

आपका तांत्रिक तंत्र बता देता बुध कैसा है आपका।

जिसका बुध बढ़िया उसको लकवा कैसे मारे।

आप एक ही बात के एकदम गहराई तक जा रहे हो और जा ही रहे हो तो समझ लो बुध चन्द्र है साथ है।

एक छोटे बच्चे के जैसे बैचैन रहते हो। वैसा स्वभाव है तो समझ जाओ बुध अकेला बैठा है कुंडली मे। भाई बच्चे को सम्हालने के लिए कोई न कोई बड़ा तो चाहिए न साथ मे।

बिना गुरु के आपने अपने आप को विकसित कर लिया है तो समझ जाओ आपका  वृषभ  या कुम्भ लग्न है।

आप नया नया रिसर्च कर रहे हो ओर एकदम फटाफट कर रहे हो तो समझ जाओ अष्टम का बुध है।

आप हाज़िर जवाबी बता देगी आपका बुध कैसा है।

आपकी निर्णय क्षमता बता देगी आपका बुध कैसा है।

आपका हंसी मजाक बात देगी आपका बुध कैसा है।

आपकी पत्रकारिता बता देगी आपका बुध कैसा है।

कमाल की बात देखो राहु सबसे रहस्य मय ग्रहः को कन्ट्रोल करता है।

ओर भी कमाल देखो मंगल इसकी राशियो का कारक।

फिर देखो सूर्य का भी तेज निरन्तर लिता रहता है।

अब ओर आगे चलो तो अंतिम नक्षत्र भी इसका मतलब रेवती नोष्ट्र यार। मोक्ष भी यही करवाता है।

सोचो दया और सोचो बुध के बारे में। बहुत कुछ मिलेगा। आनंद ही आनंद है अपना बुध

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story