जय शनि देव

🙏 जय शनि देव 🙏
🌺 नीलांजन समाभासं  रविपुत्रं  यमाग्रजम|
छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम |🌺

🙏शनि देव को कैसे प्रसन्न करे 
शनि, भगवान सूर्य तथा छाया के पुत्र हैं। ये क्रूर ग्रह माने जाते हैं। ब्रह्म पुराण के अनुसार इनकी दृष्टि में जो क्रूरता है, वह इनकी पत्नि के शाप के कारण हैं। पुराणों के अनुसार शनि देवता भगवान कृष्ण के परम भक्त थे, वे सदा उनकेे ध्यान में लीन रहते थे। व्यस्क होने पर इनका विवाह चित्ररथ की कन्या से हुआ। इनकी पत्नि सती-साध्वी व तेजस्विनी थी। एक रात इनकी पत्नि ऋतु स्नान करके पुत्र-प्राप्ति की इच्छा से इनके पास पहुंची पर ये श्री कृष्ण के ध्यान में निमग्न थे, इन्हे बाह्य संसार की सुध ही नहीं थी। पत्नि का ऋतुकाल निष्फल हो गया। इसलिये उसने क्रुध होकर शनि देव को शाप दिया कि आज से जिसे तुम देखोगे वह नष्ट हो जायेगा। बाद में पत्नि को अपनी भूल का पश्चात्ताप हुआ, परन्तु शाप का प्रतिकार करने की शक्ति उसमें न थी। तभी से शनि देव अपना सिर नीचा करके रहने लगे, क्योंकि वह नहीं चाहते कि उनके द्वारा किसी का अनिष्ट हो।
शनि जातक में सांसारिक सुख, न्यायप्रियता, छत्र-सिंहासन के बिना भी राजसी प्रतिष्ठा, गम्भीरता, दार्शनिक समझ, नौकर-चाकर, तर्क-शक्ति, पिता के समकक्ष व्यक्ति, दयालुता, देशाटन, चमड़ा, लोहे का व्यापार, प्रिंटिग प्रेस, जड़ी-बूटी, नौकरों के सुख, पक्षियों का व्यवसाय, ठेकेदारी के काम आदि का प्रतिनिधित्व करते हैं। पापी या नीच के होने पर मुसीबत घाटा, मुकदमा, शरीर पर गांठ, झुर्रिया, आंखों में विकार, वायु विकार, झूठा, फरेबी, पाप कर्म में रत, क्रूर, सेवकों से हानि, व ताकत का दुरूपयोग करने वाला भी बनाते हैं।
कब शुभाशुभ होते हैं ??
1-मेष, वृष, तुला, मकर, कुम्भ राशियों के लग्नों के लिये शुभ होते हैं।
2-मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, वृश्चिक राशि के लग्नों के लिये मध्यम हैं।
3-धनु, मीन, लग्नों के लिये अशुभ होते हैं
4-कुण्डली में सूर्य के साथ या बिल्कुल पीछे हों तो कमजोर होते हैं।
5-यदि शुक्र-शनि साथ हो तो सूर्य के शुभ फल घट जाते हैं।
6-कुण्डली में शुक्र कमजोर हों तो शनि के सुख भी घट जाते हैं।
👐 हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हाथ में इनका स्थान मध्यमा उंगली के मूल में होता है। मध्यमा उंगली कोभाग्य की देवी भी कहा जाता है, क्योंकि भाग्य रेखा की समाप्ति इसी उंगली के मूल में होती है। यदि पर्वत पूर्ण विकसित हो तो व्यक्ति प्रबल भाग्यवान होता है, ऐसे व्यक्ति एकान्त प्रिय तथा निरन्तर अपने लक्ष्य में लगे रहने वाले होते हैं। अत्यधिक विकसित पर्वत वाला व्यक्ति, जिसकी ह्दय रेखा हाथों में धंसी हुई सी होती है, ऐसे व्यक्ति आत्महत्या तक कर सकते हैं। डाकू, ठग, लुटेरों के हाथों में भी यह पर्वत जरूरत से ज्यादा विकसित पाया जाता है। शनि पर्वत पर ज्यादा रेखायें हों तो व्यक्ति को कायर तथा अत्यधिक भोगी बनाती हैं।
🙏कैसे मनायें शनि देव को ??
1-नहाने से पहले शरीर पर तेल लगायें फिर नहायें। नाभी में भी तेल लगाये।
2-शिवलिंग पर जल चढ़ाये व शिव की पूजा करें।
3-शनि सेवक का भी प्रतीक हैं अतः नौकरों, मजदूरों, गरीबों व अपने अधिनस्थों का मन न दुखाये उन्हेे प्रसन्न रखने का प्रयास करें।
4-घर में तिल के तेल का दीपक जलायें।
5-भिगोये हुये बादामों का सेवन करें व दान करें।
6-सूखे नारियल में भूना हुआ आटा-बूरा मिलाकर, नारियल में भरकर, उसे किसी सुनसान स्थान पर गाड़ दें।
7-काले उड़द, काली मसूर, मक्का, बाजरा, चने का सुविधानुसार सेवन करें।
8-अपने नहाने के जल में थोड़े से काले तिल या काली सरसों डालकर स्नान करें।
9-घर में कबाड़ा, टूटी-फूटी वस्तुयें इकट्ठा न होने दें।
10-शनिवार को सुन्दर कांड, हनुमान चालीसा, श्री राम स्तुति आदि का पाठ करें।
11-सूर्य की धूप में रखें हुये जल को पीयें।
12-अदरक, तेजपत्ता, बड़ी इलायची, गरम मसाले का किसी न किसी रूप में सेवन करें।
13-शनि का रत्न नीलम है, परन्तु इसे बिना किसी ज्योतिषीय परामर्श के नहीं पहनना चाहिये।
14-नीली, लाजवर्त, स्टील की अंगूठी या लोहे का छल्ला नीलम के सस्ते विकल्प के रूप में पहने जा सकते हैं।
15-नीलम, वृष, तुला, मकर, कुंभ, लग्न वालों के लिये शुभ है, नीलम के साथ हीरा-पन्ना अवश्य पहनना चाहिये।
16-मिथुन, कर्क, सिंह लग्न वालों के लिये नीलम अशुभ है।
17-शनि के मन्त्रों का जाप करें!
विशेष-उपरोक्त उपायों में से एकाधिक उपाय करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं, यदि समस्या गंभीर हो तो हम से संपर्क कर सकते है 🙏
समय कभी नहीं रुकता आज यदि बुरा चल रहा है, तो कल अच्छा भी आ सकता हैं,
प्रसिद्ध टैरोट कार्ड रीडर मोनिका दुवारा,अपनी समस्याओं का सटीक ज्योतिषीय समाधान पाए  

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story