लौंग से वशीकरण टोना टोटका

लौंग से वशीकरण टोना टोटका

शुक्ल पक्ष के रविवार के दिन 4 लौंग ले और अपने शरीर के उस स्थान से स्पर्श कराएं जहाँ पर पसीना आता है। अब इसके बाद इन लौंग को पीस कर चूर्ण बना ले और जिसको आपको वश में करना है तो उस चूर्ण चाय में या फिर दूध में मिलाकर पिला देने से उस पर आपका असर हो जायेगा और आप जैसा चाहते है वैसा करने में सफलता हासिल कर लेंगे।

इसमे पती  पत्नी प्रेमिका प्रेमी  कोई भी कार्य कर सकता है 
बस मन में भावना गलत ना हो 

 
लड़की की शादी के लिए परेशान हैं तो ये टोटका करें
कन्या का विवाह यदि सही समय पर न हो तो माता-पिता का चिंतित होना जरुरी है। वर्तमान समय में यह एक आम समस्या हो गई है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी लड़की की शादी जल्दी किसी अच्छे घर में हो जाएं तो नीचे लिखा टोटका करने से आपकी यह समस्या दूर हो जाएगी।

• टोटका

शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार को सात केले, सात गौ ग्राम गुड़ और एक नारियल लेकर किसी नदी या सरोवर पर जाएं। अब कन्या को वस्त्र सहित नदी के जल में स्नान कराकर उसके ऊपर से जटा वाला नारियल ऊसारकर नदी में प्रवाहित कर दें। इसके बाद थोड़ा गुड़ व एक केला चंद्रदेव के नाम पर व इतनी ही सामग्री सूर्यदेव के नाम पर नदी के किनारे रखकर उन्हें प्रणाम कर लें। थोड़े से गुड़ को प्रसाद के रूप में कन्या स्वयं खाएं और शेष सामग्री को गाय को खिला दें। इस टोटके से कन्या का विवाह शीघ्र ही हो जाएगा।


इलायाचियों से वशीकरण टोटका
अगर आपके किसी चाहने वाले का आपके प्रति आकर्षण कम हो गया है या फिर अब वो आपको प्यार नहीं करता है तो भगवान् श्री कृष्ण का जाप करे और साथ ही तीन इलायाची लें। इन इलायाचियों को अपने शरीर से लगाकर शुक्रवार के दिन छुपा दे। इसको इस तरह से छुपाया जा सकता है जैसे की साडी के पल्लू में या फिर रुमाल में भी छुपाया जा सकता है। इसके बाद अगले दिन यानि शनिवार को एक इलायची को पीस ले और अपने चाहने वाले या जिसको आप आकर्षित करना चाहते है उसको खिला दे। ऐसा लगातार तीन दिन करने से असर आपको दिखाई देने लगेगा।

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story