*मोरपंख के गुण*🦅

🦅 *मोरपंख के गुण*🦅


          🚩जय माता दी🚩
 🕉चलिये मोरपंख के अद्भुत लाभों को जानते हैं जो शायद  आप को पता भी हो....... 
******

🕉 जो व्यक्ति अपने घर में दो मोरपंख रखता हैं, उस परिवार में कभी फूट पैदा नहीं होती है
 🦅घर में दो मोरपंख रखने से घर में लड़ाई - झगड़े नहीं होते हैं और परिवार साथ मिल ख़ुशी- ख़ुशी रहता है......

🕉. जो व्यक्ति अपने साथ हमेशा मोरपंख रखता हैं उसके साथ कभी कोई दुर्घटना नहीं होती है........
🦅 मोरपंख सदैव अपने पास रखने से आपका भाग्य प्रबल हो जाता हैं और किसी भी दुर्घटना का भाग नहीं बनते हो....

🕉. मोरपंख को घर में रखने से नकारात्मक उर्जा घर से बाहर निकल जाती हैं और सकारात्मक उर्जा घर के अन्दर आ जाती है... 🦅आप तो जानते ही हैं जिस घर में सकारात्मक उर्जा रहती हैं वहां लक्ष्मी जी जल्दी आती है..

🕉. यदि आप का बच्चा पढ़ाई में कमजोर हैं या उसका पढ़ाई लिखाई में मन नहीं लगता हैं तो आप उसके स्कूल बैग में एक मोरपंख रख दे..... 
🦅ऐसा करने से आपके बच्चे का पढ़ाई में मन लगेगा और वो परीक्षा में अच्छे अंको से पास होगा...

🕉 जिन लोगो की राशि में राहू दोष होता हैं उन्हें अपनी जेब या डायरी में मोरपंख रखना चाहिये 🦅ऐसा करने से राहू दोष चला जाता हैं और आपके कार्यों में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होती हैं.

🕉. मोर का प्रिय भोजन सांप हैं. यहीं कारण हैं कि सांप मोर से डरता हैं. यदि आप को सांप से डर लगता हैं तो अपने पास एवं घर में एक मोर पंख जरूर रखे. ऐसा करने से सांप आपके या आपके घर के नजदीक नहीं आयेगा... 
🦅आप चाहे तो मोर पंख को घर के बाहर भी लटका सकते हैं.

🕉 मोरपंख को सिर पर रखने से विद्या लाभ होता हैं. अर्थात जिन व्यक्ति की बुद्धि कमजोर होती हैं वो भी ज्ञानी बन जाते है......
🦅आप चाहे तो मोरपंख को अपनी टोपी पर लगा सकते हैं या घर में ही रोजाना कुछ घंटे सिर पर पहन सकते है.....

🕉 घर का मुख्यद्वार यदि वास्तु के अनुसार नहीं बना या लगा हैं तो उस द्वार पर तीन मोर पंख लगा दे 
🦅इस मोर पंख के नीचे आप को भगवान श्री गणेश जी का चित्र भी लगाना होगा.
🦅 ऐसा करने से वास्तु दोष दूर हो जाता हैं और घर परिवार पर कोई भी मुसीबत या तकलीफ नहीं आती है...

🕉. यदि आपके जीवन में एक साथ दुखो का पहाड़ टूट पड़े और आप बहुत बड़ी मुसीबत में फंस जाए तो घर के कमरे या बेडरूम में मोर पंख लगाना चाहिये...
🦅इस बात का ध्यान रखे कि यह मोरपंख आप को कमरे के अग्नि कोण में ही लगाना होगा. ऐसा करने से सारी मुसीबतें धीरे धीरे दूर चली जाती है.....

🕉ये तो सभी जानते हैं कि पति पत्नी में अक्सर लड़ाई झगड़े होते रहते हैं ऐसे में सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए शादी वाले एल्बम में एक मोरपंख लगा दे...
 🦅ऐसा करने से पति पत्नी में झगड़े नहीं होंगे और प्रेम बढ़ेगा

🕉. मोरपंख को रात में अपने घर आँगन के बाहर रख दे ऐसा करने से नकारात्मक उर्जा का नाश होता हैं और घर में शान्ति बनी रहती है.....
🦅 यदि आप जीवन में सदैव सफल होना चाहते हैं तो अपने पास एक मोरपंख रखना शुरू कर दे.... 
इस मोरपंख से निकलने वाली पॉजीटिव एनर्जी आपको किसी भी काम में फेल नहीं होने देती है...

🕉. यदि आप रात को डरावने सपनो से परेशान रहते है तो अपने सिरहाने मोरपंख को रख कर सो जाये....
🦅ऐसा करने से डरावने सपने आना तो बंद होंगे ही साथ ही आपको अगली सुबह मनमोहक होगी...

🕉. मोरपंख को कभी भी जमीन पर ना फेंके इसे कृष्ण भगवान का अपमान माना जाता हैं ऐसा करने से आपके घर की तरक्की रुक जाती है....
🦅साथ ही इस बात का भी ध्यान रहे कि आप मोरपंख को कभी लात ना मारे वरना आपके साथ कोई अनर्थ हो सकता है...

🕉यदि कोई व्यक्ति आप को अपनी मर्जी से ख़ुशी - ख़ुशी मोरपंख देता हैं तो आप के जीवन की सफलता के सारे रास्ते खुल जाते है.....
🦅बस इस बात का ध्यान रखे कि आप को उनसे यह मोरपंख मुंह से नहीं माँगना है उन्हें ये आप को अपनी स्वेच्छा से देना होगा तभी आपको इसका लाभ मिलेगा
🕉. पुरानी मान्यताओं के अनुसार मोरपंख मोर के मरने, या उस से झड़ने के बाद भी सदा जीवत रहता है....
🦅यही कारण हैं कि इसका असर इतना प्रबलशाली होता है....
*****
Astro Satish khanna  98314 - 38589
*****
🕉 आप जब भी  मोरपंख को खरीदते हैं तो उसे शुभ मुहर्त देख कर ही खरीदना चाहिये..... 
🦅अशुभ मुहर्त पर ख़रीदा गया मोरपंख लाभ नहीं देता हैं...

🕉. घर के दक्षिण पूर्वी कोने में मोरपंख लगाने से घर में हमेशा बरकत बनी रहती है.... 
🦅 ऐसे घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती हैं.

🕉 आप जब भी कोई मोरपंख ख़रीदे तो इस बात का विशेष ध्यान रखे कि वह कहीं से भी टुटा ना हो ऐसा मोरपंख पास में रखना अशुभ माना जाता है... 🦅इसलिए हमेशा साबुत और सही हालत वाला मोरपंख लाये.

🕉. मोरपंख को घर में लाने के पूर्व श्रीकृष्ण भगवान का नाम जरूर ले.....
🦅 ऐसा करने से घर में सम्रद्धि आती हैं और सारे रुके कार्य भी समय पर प्रायः पुरे हो जाते है.....

🕉. मोरपंख को घर की तिजोरी या पूजा स्थल वाली जगह पर रखने से घर में धन की कभी कमी नहीं होती हैं....
🦅 आप की तिजोरी हमेशा भरी रहती है....

🕉 मोरपंख को घी में डुबो कर पीपल के पेड़ पर बाँध देने से शत्रुओं का विनाश होता है 
🦅यह उपाय करने से शत्रुओं का आप पर विजय प्राप्त करना आसान नहीं होगा  ! 

🕉 मोरपंख से बच्चे की नजर उतारने से वह कभी बीमार नहीं पड़ता हैं और ना ही किसी की बुरी नजर उसका कुछ बिगाड़ पाती हैं....

🕉 मोरपंख को किताब में रखने से उस किताब का पढ़ा याद रहता हैं.

🕉. मोरपंख को गंगाजल में डुबो कर घर में उस से छिड़काव करनेसे, नकारात्मकता, वास्तु दोष भी कम हो जाता है ।

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story