आजकल की जीवन शैली में पाचन तंत्र में कोई न कोई समस्या अवश्य रहती है
आजकल की जीवन शैली में पाचन तंत्र में कोई न कोई समस्या अवश्य रहती है
कार्यभार की अधिकता एव समय की कमी के कारण और शहरी जीवन मे देर रात भोजन करने से ना तो भोजन सही से हजम हो पाता है और न सही से रस बनता
देर रात भोजन करने से फिर समय पर नींद नही आती और सुबह देर तक सोते रहने से और फिर उठते ही कार्य व्यापार की भागमभाग से व्यक्ति तनाव में रहने लगता है
इन सभी से निदान के लिए प्रति वर्ष एक माह टॉनिक एव एक माह पाक लेने से शरीर भी स्वस्थ रहता है और मन मस्तिष्क भी स्वस्थ रहते है
केवल साल में दो माह टॉनिक अवलेह या पाक लेने से पूरे साल भर शरीर को बल मिलता रहता है
गैस खट्टी डकार एसिडिटी आदि से निजात पाने को देशी विधि से बनाया प्राकृतिक वनस्पतियों के समिश्रण से युक्त शुभ मुहूर्त एव ग्रह नक्षत्रों से शुभ प्रभाव में बनी चूर्ण लेकर अपना तन मन मस्तिष्क स्वस्थ रखे
एक बार लेकर स्वयं परीक्षण करे और लाभ पाए
सभी चूर्ण पाक अवलेह टॉनिक मुरब्बे एकदम प्राकृतिक विधि से देशी वनस्पतियो द्वारा बनाया हुआ है किसी तरह का कोई केमिकल या एसेस का प्रयोग नही किया गया
Comments
Post a Comment