shri yantra

वास्तु दोष बिना तोड़ फोड़ के ठीक करें।
#astrology #Astro #jyotish #jyotishachary #Remdies #upay #planets #grah #श्रीयंत्र #shreeyantr 

क्या आपको पता है की श्री यंत्र द्वारा वास्तु दोष का निवारण होता है?
यदि आप वस्तु दोष निवारण हेतु तोड़ फोड़ करने जा रहे है तो रुक जाइए और एक बार घर में विधि विधान से पिरामिड श्री यंत्र को स्थापित करके देख लीजिए संभव है कि आपके लाखो रुपए बच जाए। वास्तु दोष के कारण घर में नकरात्मक ऊर्जा बनती है जिसके प्रभाव से अनेक प्रकार की समस्या होने लगती है।पिरामिड श्री यंत्र का निर्माण इस तरह से होता है की उससे टकरा कर घर के नकरात्मक ऊर्जा सकारात्मक ऊर्जा में बदल जाता है।
श्री यंत्र घर में उत्तर दिशा या उत्तर पूर्व दिशा में स्थापित करे।उसे इस तरह से रखें कि चारो तरफ  स्थान खुला रहे जिससे किसी भी तरफ से आने वाले नकरात्मक ऊर्जा टकरा कर सकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तित हो सके। श्री यंत्र के सामने घी का दीपक अवश्य जलाए घी में भी अदभुत शक्ति होती है नकरात्मक ऊर्जा नष्ट करने की।
वास्तु दोष निवारण हेतु श्री यंत्र पीतल,पंचधातु,या अष्टधातु का उत्तम होता है।
धन की कामना के लिए सोने का श्री यंत्र और आरोग्यता के लिए चांदी का श्री यंत्र प्रयोग में लाएं।सर्वकमाना सिद्धि के लिए पारद का श्रीयंत्र प्रयोग करे।

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story