काली गुंजा

• काली गुंजा की माला के चमत्कारी फायदे ? 

 • काली गूंजा को घर में रखने से भूत प्रेत, टोना टोटका, किया कराया आदि से बचाव होता है धन से जुड़ी हुई
समस्या भी हमेशा के लिए समाप्त हो जाति है 

• अगर आप किसी का वशीकरण करना चाहते है तो आप काली गूंजा की माला को धारण करें इससे जो कोई भी आपके सामने आएगा वह आपका वशीभूत हो जाएगा ।

• काली गूंजा की माला को गले में पहनने से राहु, केतू, और शनि के बुरे प्रभाव से रक्षा होती है।

• काली गूंजा की माला को सर के नीचे रखकर सोने से बुरे सपने आना बंद हो जाते है और अगर नींद नही आ रही है या रात में बार बार आंख खुल जाति है तो ऐसे में आपकी सभी समस्या जल्द ही खत्म हो जाति है।

• काली गूंजा को लाल कपड़े में बांधकर दक्षिण
पूर्व कोने में टांग दे ऐसा करने से धन से जुड़ी हुई
समस्या जल्द ही खत्म होने लगती है।

काली गूंजा को अगर अन्न के भंडार में रख दीया जाए तो कभी अन्न की कमी नही रहती है.


Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story