फिटकरी

🟤बढ़ते कर्ज से हैं परेशान तो आज ही करें फिटकरी के ये उपाय, हर समस्या होगी दूर🟠:- 

⚫️ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि आप आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं तो आपको फिटकरी का एक टुकड़ा अपनी तिजोरी में रख देना चाहिए।

❇️साथ ही फिटकरी को पानी में मिला कर स्नान करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी। इसके अलावा एक काले रंग के कपड़े में फिटकरी का एक टुकड़ा बांध कर घर में मुख्य दरवाजे में टांग दें।

⚫️यदि आप बढ़ते कर्ज से परेशान हैं और आर्थिक स्थिति सही नहीं हो पा रही है, तो थोड़ी सी फिटकरी लेकर उसपर सिंदूर छिड़कें। उसके बाद एक पान के पत्ते में उसे कलावे की सहायता से बांध दें। 

🚩फिर संध्या के समय किसी पीपल के वृक्ष के नीचे जाकर एक बड़े पत्थर के नीचे दबा दें। ये उपाय आपको नियमित रूप से तीन बुधवार को करना है। 

🔅ज्योतिष के अनुसार, इससे जल्दी ही आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी। ध्यान रहे कि इस उपाय को करते हुए कोई आपको देख न ले।

🌍यदि आपके परिवार में कलह का वातावरण रहता है, तो रात के समय एक गिलास पानी लेकर उसमें फिटकरी के कुछ टुकड़े डालें और पलंग की नीचे रखकर सो जाएं। 

🙏सुबह उठकर उस पानी को पीपल के पेड़ में चढ़ा दें। इस उपाय को नियमित रूप से बिना नियम तोड़े एक माह तक करें। इससे आपके परिवार में शांति आएगी। परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम की भावना का विकास होगा।
 
➡यदि आपके जीवन में किसी भी तरह की परेशानी है और उसका समाधान आपको समझ में नहीं आ रहा है या आप वास्तु के संबंध में, ज्योतिष के संबंध में, या तंत्र मंत्र से छुटकारा पाने के विषय में जानकारी चाहते हैं तो आप तो आप एक बार वास्तू अथवा ज्योतिष (kundli) समाधान *ज्योतिष एवं वास्तु कर्ता- डॉ अंकित त्यागी जी* से करा लें।

*नोट-* हमारे द्वारा कभी भी, कोई भी तंत्र मंत्र का प्रयोग नही किया जाता है। न ही हम ऐसी किसी भी चीज का किसी भी रूप में समर्थन करते हें। किन्तु कुछ गलत लोगों द्वारा किये गए प्रयोग से छुटकारा पाने का उपाय जरूर बता दिया जाता है

🚩🚩सबका भला हो सब सुख पाए🚩🚩



Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story