अनेक समस्याओं के लिए महायोगी शिव जी के मंत्र

अनेक समस्याओं के लिए महायोगी शिव जी के मंत्र

एकाक्षरी महामृत्युंजय मंत्र (हौं) स्वास्थ्य अच्छा बना रहे इसके लिए सुबह उठकर इस मंत्र का जाप करें

त्रयक्षरी महामृत्युंजय मंत्र (ऊं जूं स:) जब आपको छोटी छोटी बीमारियां परेशान करें तो ये मंत्र प्रभावशाली होता है नित्य सुबह और रात में सोने के पहले इस मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें इससे आपको कोई भी बीमारी परेशान नहीं करेगी

चतुराक्षी महामृत्युंजय मंत्र (ऊं हौं जूं स:) सर्जरी और दुर्घटना जैसी संभावनाएं हो तो ये मंत्र लाभकारी होता है सुबह शिव जी को जल अर्पित करके 3 माला जाप करना चाहिए इससे हर दुर्घटना से बचाव होगा

दशाक्षरी महामृत्युंजय महामंत्र
(ऊं जूं स: माम पालय पालय) इसे अमृत मृत्युंजय मंत्र कहते हैं जिसके लिए इस मंत्र का जाप करना है उसका नाम इस मंत्र में प्रयोग करें तांबे के बर्तन में जल भरकर उसके सामने इस मंत्र का जाप करें फिर उस जल को उसे पिलाएं जिसे आयु या स्वास्थ्य की समस्या हो रही हों

मृत संजीवनी महामंत्युंजय मंत्र

ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः
ॐ त्र्यम्‍बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्‍धनान् मृत्‍योर्मुक्षीय मामृतात्
ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ

Comments

Popular posts from this blog

Chakravyuha

Kaddu ki sabzi

महासती अनुसूया माता story