शिव रात्रि
🌅श्री सनातन हिंदू पंचांग-17.02.2023 🌅
🌞दैनिक पंचांग एवं राशिफल🌞
🕉️शुभ शुक्रवार✴️✴️शुभ प्रभात् 🕉️
74-30✴️मध्यमान✴️75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
___________________________________
_____________आज विशेष_____________
महाशिवरात्रि पर 30 साल बाद शुभ संयोग
जानें चार पहर की पूजा का शुभ मुहूर्त
___________________________________
__________दैनिक पंचांग विवरण_________
✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅✴️
आज दिनांक..................... 17.02.2023
कलियुग संवत्.............................. 5124
विक्रम संवत................................ 2079
शक संवत................................... 1944
संवत्सर.................................श्री नलनाम्
अयन..................................... उत्तरायण
गोल...........................................दक्षिण
ऋतु...........................................शिशिर
मास......................................... फाल्गुन
पक्ष............................................. कृष्ण
तिथि.....द्वादशी. रात्रि. 11.36 तक / त्रयोदशी
वार.......................................... शुक्रवार
नक्षत्र.... .पूर्वाषाढ़ा. रात्रि. 8.27 तक / उ.षाढ़ा
चंद्र राशि....... ..धनु. रात्रि. 1.47* तक / मकर
योग.......सिद्धि. रात्रि. 11.43 तक / व्यतिपात्
करण...................कौलव. अपरा. 1.15 तक
करण.......... ..तैत्तिल. रात्रि. 11.36 तक / गर
🌞✴️✴️🌅✴️✴️🌞
___________________________________
🌞✴️✴️🌅✴️✴️🌞
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
___________________________________
*विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट*
🌞श्री सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार🌞
दिल्ली -10 मिनट---------जोधपुर +6 मिनट
जयपुर - 5 मिनट-----अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा - 5 मिनट-------------मुंबई +7 मिनट
लखनऊ - 25 मिनट------बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट--जैसलमेर +15 मिनट
✴️🏵️🌅🏵️🌞🏵️🌅🏵️✴️
__________________________________
-सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-
✴️🏵️🌅🏵️🌞🏵️🌅🏵️✴️
सूर्योदय...................... प्रातः 7.06.17 पर
सूर्यास्त...................... सायं. 6.24.59 पर
दिनमान-घं.मि.सै.....................11.18.41
रात्रिमान-घं.मि.सै.................... 12.40.32
चंद्रास्त...................... . 3.05.47 PM पर
चंद्रोदय........................5.31.45 AM पर
राहुकाल..पूर्वा.11.21 से 12.46 तक(अशुभ)
यमघंट.....अपरा. 3.35 से 5.00 तक(अशुभ)
गुलिक.................प्रातः 8.31 से 9.56 तक
अभिजित.......... मध्या.12.23 से 1.08 तक
पंचक............................................नहीं
शुभ हवन मुहूर्त(अग्निवास)........ आज नहीं है
दिशाशूल..............................पश्चिम दिशा
दोष निवारण........जौ का सेवन कर यात्रा करें
(विशेष-अभिजित् मुहुर्त बुधवार को अशुभ एवं अस्वीकार्य माना जाता है)
(विशेष-सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटा समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है, यह समय स्नान,संध्या, योग, आराधना, प्राणायाम् हेतु शुभ रहता है।
___________________________________
___________________________________
🌅✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌅
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..
__________________________________
✴️सूर्योदय कालीन ग्रह एवं लग्न स्पष्ट✴️
राशि अंश कला विकला नक्षत्र चरणाक्षर
लग्न ................. कुम्भ 3°18' धनिष्ठा 3 गु
सूर्य................... कुम्भ 3°56' धनिष्ठा 4 गे
चन्द्र ................ धनु 18°23' पूर्वाषाढा 2 धा
बुध................ . मकर 13°49' श्रवण 2 खू
शुक्र .............. मीन 1°49' पूर्वभाद्रपद 4 दी
मंगल .............. वृषभ 20°34' रोहिणी 4 वु
गुरु............. मीन 15°3' उत्तरभाद्रपद 4 ञ
शनि ^................. .कुम्भ 3°41' धनिष्ठा 4 गे
राहु *................. मेष 13°37' भरणी 1 ली
केतु *................... तुला 13°37' स्वाति 3 रो
✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅✴️
___________________________________
चौघड़िया (दिन-रात)******केवल शुभ कारक
✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅✴️
✴️🌅दिन का चौघड़िया🌅✴️
चंचल.................प्रातः 7.06 से 8.31 तक
लाभ..................प्रातः 8.31 से 9.56 तक
अमृत...............प्रातः 9.56 से 11.21 तक
शुभ...............अपरा. 12.46 से 2.10 तक
चंचल................ सायं. 5.00 से 6.25 तक
✴️🌅रात्रि का चौघड़िया🌅✴️
लाभ...............रात्रि. 9.35 से 11.10 तक
शुभ... रात्रि. 12.45 AM से 2.20 AM तक
अमृत... रात्रि. 2.20 AM से 3.55 AM तक
चंचल....रात्रि. 3.55 AM से 5.30 AM तक
(विशेष - ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
(ब्रह्म मुहूर्त-सूर्योदय से 1.30 घंटा पहले का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है यह काल स्नान संध्या योग आराधना हेतु श्रेष्ठ माना जाता है)
***********************************
___________________________________
🔱🌅🔱🔱🌞🔱🔱🌅🔱
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2-----5-----6---- 9-------12----13.
कृष्ण पक्ष-1---4----5----8---11----12----30.
✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅✴️
___________________________________
✴️🏵️🌅🏵️✴️🏵️🌅🏵️✴️
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
जानकारी विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड मूल(रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) नक्षत्रों में होता है तो नक्षत्र शांति की आवश्यकता मानी गयी है,करवाना चाहिये..
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर.
09.43 AM तक--पूर्वाषाढ़ा---2-----(धा)
03.06 PM तक--पूर्वाषाढ़ा---3-----(फा)
08.27 PM तक--पूर्वाषाढ़ा---4-----(ढ़ा)
01.47 AM तक----उ.षाढ़ा---1-----(भे)
__________राशि धनु-पाया ताम्र_________
__________________________________
उपरांत रात्रि तक-----उषाढ़ा---2----(भो)
_________राशि मकर -पाया ताम्र_________
__________________________________
____________आज का दिन____________
🌞✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅🌞
व्रत विशेष...........विजया एकादशी (निंबार्क)
अन्य व्रत.......................................नहीं
दिन विशेष.................................... नहीं
पर्व विशेष.................................... .नहीं
पंचक........................….................. नहीं विष्टि(भद्रा)........................................ नहीं
खगोलीय.......................................नहीं
सर्वा.सि.योग..................................नहीं
अमृत.सि.योग................................ नहीं
सिद्ध रवियोग..................................नहीं
✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅✴️
____________________________________
___अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी____
✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅✴️
दिनांक............................ 18.02.2023
तिथि..........फाल्गुन कृष्णा त्रयोदशी शनिवार
व्रत विशेष.......................... महाशिवरात्रि
अन्य व्रत.............................. शनि प्रदोष
दिन विशेष...... शिवरात्रि जागरण रुद्राभिषेक
दिन विशेष.. वसंत ऋतु आरंभ.रात्रि.4.02 पर
पर्व विशेष.......... श्री शिव पार्वती विवाह पर्व
पंचक........................….................. नहीं विष्टि(भद्रा).. रात्रि. 8.02 से रात्रि 6.10* तक
खगोलीय.....उभायां शुक्र. अपरा. 12.54 पर
खगोलीय........ ..मीने भानु. रात्रि. 4.02* पर
सर्वा.सि.योग..... ..सायं. 5.41 से रात्रि. पर्यंत
अमृत.सि.योग.................................नहीं
सिद्ध रवियोग..................................नहीं
___________________________________
_____________आज विशेष ____________
✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅✴️
महाशिवरात्रि पर 30 साल बाद शुभ संयोग, जानें चार पहर की पूजा का अबूझ मुहूर्त
इस वर्ष शिवरात्रि का महापर्व 18 फरवरी दिन शनिवार को पड़ रही है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान का विवाह देवी पार्वती संग हुआ था. महाशिवरात्रि पर जो भी इंसान सच्चे मन से भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।
हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. इस वर्ष शिवरात्रि का महापर्व 18 फरवरी दिन शनिवार को पड़ रहा है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान शिव का विवाह देवी पार्वती संग हुआ था. महाशिवरात्रि पर जो भी इंसान सच्चे मन से भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. ज्योतिषियों का कहना है कि महाशिवरात्रि पर 30 साल बाद एक बड़ा ही दुर्लभ संयोग बन रहा है.
महाशिवरात्रि की तिथि
महाशिवरात्रि का त्योहार 18 फरवरी को रात 8 बजकर 03 मिनट पर प्रारंभ होगा और इसका 19 फरवरी को शाम 04 बजकर 19 मिनट पर होगा. महाशिवरात्रि की पूजा निशिता काल में की जाती है, इसलिए ये त्योहार 18 फरवरी को ही मनाया जाएगा.
महाशिवरात्रि पर चार पहर की पूजा
प्रथम पहर पूजा- 18 फरवरी को शाम 06 बजकर 41 मिनट से रात 09 बजकर 47 मिनट तक
द्वितीय पहर पूजा- 18 फरवरी को रात 09 बजकर 47 मिनट से रात 12 बजकर 53 मिनट तक
तृतीय पहर पूजा- 19 फरवरी को रात 12 बजकर 53 मिनट से 03 बजकर 58 मिनट तक
चतुर्थ पहर पूजा- 19 फरवरी को 03 बजकर 58 मिनट से सुबह 07 बजकर 06 मिनट तक
व्रत पारण- 19 फरवरी को सुबह 06 बजकर 11 मिनट से लेकर दोपहर 02 बजकर 41 मिनट तक
महाशिवरात्रि पर 30 साल बाद शुभ संयोग
ज्योतिषविदों की मानें तो महाशिवरात्रि पर पूरे 30 साल बाद एक बड़ा ही दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है. इस साल महाशिवरात्रि पर न्याय देव शनि कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे. दूसरा, 13 फरवरी को कुंभ राशि में पिता-पुत्र सूर्य और शनि की युति भी बनने वाली है. इसके अलावा, सुखों के प्रदाता शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में रहेंगे. इस दिन प्रदोष व्रत का संयोग भी बन रहा है.
महाशिवरात्रि की पूजन विधि
महाशिवरात्रि के दिन सवेरे-सवेरे स्नान करके साफ-सुथरे कपड़े पहनें. इसके बाद व्रत का संकल्प लें और शिव मंदिर में जाकर भगवान शिव या शिवलिंग का गन्ने के रस, कच्चे दूध या शुद्ध घी से अभिषेक करें. इसके बाद शिवजी को बेलपत्र, भांग, धतूरा, जायफल, कमल गट्टे, फल, फूल, मिठाई, मीठा पान, इत्र अर्पित करें. इसके बाद वहीं खड़े होकर शिव चालीसा का पाठ करें और शिव आरती गाएं.
12 ज्योतिर्लिंग का प्राकट्य
ऐसी भी मान्यताएं हैं कि महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंग प्रकट हुए थे. इनमें सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, केदारनाथ ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग, त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, रामेश्वर ज्योतिर्लिंग और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग शामिल हैं।
इन द्वादश ज्योतिर्लिंगों का नियमित स्मरण मात्र से भगवान् देवाधिदेव महादेव की कृपा सतत् रूप में प्राप्त होती रहती है।
________☀️🏵️🌅🏵️✴️🌞☀️_______
अस्वीकरण- : धर्म, ज्योतिष राशि रत्न वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित लेख/सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित कोई भी प्रयोग करने से पहले आप किसी संबद्ध विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।
___________________________________
🏵️🌅🌸🌸🌞🌸🌸🌅🏵️
✴️🕉️✴️आज का राशिफल✴️🕉️✴️
✴️✴️🌞✴️✴️
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। किसीकी दख़लअंदाज़ी के चलते आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दूरियाँ आ सकती हैं। ऐसे काम हाथ में लें, जो रचनात्मक प्रकृति के हैं। अपने काम से आराम लेकर आज आप कुछ समय अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आप अपने वज़न पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। संबंधी आपके उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा उठाने की कोशिश करेंगे। चौकन्ने रहें, नहीं तो बाद में आप ठगा हुआ महसूस करेंगे। उदारता एक हद् तक ही ठीक है, लेकिन अगर यह अपना दायरा पार कर ले तो परेशानी बन जाती है। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा। अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक उपलब्धि के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज की व्यस्त दिनचर्या के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी। लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें। अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। घर पर आपके बच्चे आपके सामने किसी समस्या को तिल का ताड़ बनाकर पेश करेंगे- कोई भी क़दम उठाने से पहले तथ्यों की भली-भांति पड़ताल कर लें। आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको ख़ुद अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता होगा। काम में मन लगाएँ और जज़्बाती बातों से बचें। कई कामों को छोड़कर आप आज अपने पसंदीदा कामों को करने का मन बनाएंगे लेकिन काम की अधिकता के कारण आप ऐसा नहीं कर पाएँगे। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज के दिन दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। जीवनसाथी और बच्चों से अतिरिक्त स्नेह और सहयोग मिलेगा। कई लोगों के लिए आज की रोमांटिक शाम ख़ूबसूरत तोहफ़ों और फूलों से भरपूर रहेगी। आप अपने मातहतों से नाख़ुश हो सकते हैं, क्योंकि वे उम्मीद के मुताबिक़ काम नहीं कर रहे हैं। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज आप आशावादी बनें और जीवन के उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। संभव है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज आप भारी वसा युक्त भोजन से दूर रहें और रोज़ाना कसरत करते रहें। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। शाम का वक़्त दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के लिए अच्छा है, साथ ही छुट्टियों के लिए योजना भी बन सकती है। प्यार के मामले में आज आप ग़लत समझे जा सकते हैं। आपको कुछ सबसे बढ़िया अवसर नये लोगों के माध्यम से मिलेंगे।अपने प्रेमी को वक्त देने की कोशिश करेंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आ जाने के कारण आप उनको समय दे पाने में सफल नहीं हो पाएंगे। आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज विशेषतः अपने जीवन को चिर-स्थायी न मानते हुये और जीवन के प्रति सजगता को अपनाएँ। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। आपकी दिलचस्प रचनात्मकता आज घर के वातावरण को सुखद बनाएगी। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। अपने वरिष्ठों को नज़रअंदाज़ न करें। आज आप अपने जीवनसाथी को सरप्राइज दे सकते हैं, अपने सारे कामों को छोड़कर आज आप उनके साथ वक्त बिता सकते हैं। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू) आज आप महसूस करेंगे कि आपके आस पास के लोग बहुत ज़्यादा मांग करने वाले हैं। लेकिन जितना आप कर सकते हैं, उससे ज़्यादा करने का वादा न करें और केवल दूसरे को ख़ुश करने के लिए ख़ुद को तनाव से नहीं थकाएँ। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। अपने दिन की योजना सावधानी से तय करें। ऐसे लोगों से बात करें, जो आपकी मदद कर सकते हैं। किसीकी दख़लअंदाज़ी के चलते आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दूरियाँ आ सकती हैं। तरोताज़गी और मनोरंजन के लिए बढ़िया दिन, लेकिन अगर आप काम कर रहे हैं तो व्यावसायिक लेन-देन में सावधानी की ज़रूरत है। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज आप बाहरी खुला हुआ सामान न खाएँ, नहीं तो सेहत डांवाडोल हो सकती है। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में बढ़ोतरी करेगा। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आप सुकून हासिल करने लिए कुछ पल क़रीबी दोस्तों के साथ बिताएँ। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। प्यार बहार की तरह है; फूलों, रोशनी और तितलियों से भरा हुआ। आज आपका रोमानी पहलू उभरकर आएगा। तरोताज़गी और मनोरंजन के लिए बढ़िया दिन, लेकिन अगर आप काम कर रहे हैं तो व्यावसायिक लेन-देन में सावधानी की ज़रूरत है। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। यूँ तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है। लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज एक आध्यात्मिक व्यक्ति का आशीर्वाद मन की शांति लेकर आएगा। आज किसी करीबी से आपका झगड़ा हो सकता है और बात कोर्ट कचहरी तक जा सकती है। जिसकी वजह से आपका अच्छा खास धन खर्च हो सकता है। परिवार के लोगों के बीच पैसे को लेकर आज कहासुनी हो सकती है। पैसों के मामलों में आपको परिवार के सभी लोगों को स्पष्ट होने की सलाह देनी चाहिए। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची) आपके बच्चे आपकी शाम में ख़ुशी की चमक लाएंगे। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। दिन की शुरुआत में ही आज आपको कोई आर्थिक हानि हो सकती है जिससे सारा दिन खराब हो सकता है। घर पर कोशिश करें कि कोई आपकी वजह से आहत न हो और परिवार की ज़रूरतों के मुताबिक़ ख़ुद को ढालें। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। अपने वरिष्ठों को नज़रअंदाज़ न करें। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। जीवनसाथी का आत्मकेन्द्रित व्यवहार आपको नागवार गुज़रेगा।
___________________________________
___________________________________
Comments
Post a Comment