पितृदोष
पितृदोष का जीवन पर प्रभाव और संकेत *********************************** बार-बार मिलने वाली पीड़ा व्यक्ति को पितृदोष या पितृश्राप के बारे में सोचने पर मजबूर कर देती है।अधिकांश जातक पितृदोष या पितृश्राप के कारण अनेक प्रकार की समस्याओ से घिरे रहते है, जीवन में सुख कम होकर कष्टो में वृद्धि होती रहती है।जो जातक पितृदोष से पीड़ित रहता है वह यदि स्वयं का व्यवसाय करे तो उसमे निरन्तर हानि होती रहती है या कोई उन्नति उसमे नही मिलती।जातक नोकरी करता है तो अनेक आरोप लगते रहते है।घर में यदि विवाह योग्य बेटा या बेटी है तो उनके समय पर विवाह नही होते है।जीवन में आगे बढ़ने के रास्ते बाधित रहते है।जातक यह नही सोच पाता कि वह क्या करे और क्या नही करे?जो व्यक्ति परेशानियो को भोग रहे है उन्हें संयम से काम करना चाहिए।किसी व्यक्ति को कष्ट न पहुचाएं, धर्म-कर्म और दान की तरफ विशेष ध्यान दे।इसके साथ-साथ ज्योतिष