नवग्रहों को अनुकूल एवं बलि बनाने के कुछ आसान उपाय
नवग्रहों को अनुकूल एवं बलि बनाने के कुछ आसान उपाय 〰〰🌼〰〰🌼〰〰🌼〰〰🌼〰〰🌼〰〰 सूर्य⭐ 🔹सूर्य को बली बनाने के लिए व्यक्ति को प्रातःकाल सूर्योदय के समय उठकर लाल पूष्प वाले पौधों एवं वृक्षों को जल से सींचना चाहिए। 🔹रात्रि में ताँबे के पात्र में जल भरकर सिरहाने रख दें तथा दूसरे दिन प्रातःकाल उसे पीना चाहिए। 🔹ताँबे का कड़ा दाहिने हाथ में धारण किया जा सकता है। लाल गाय को रविवार के दिन दोपहर के समय दोनों हाथों में गेहूँ भरकर खिलाने चाहिए। गेहूँ को जमीन पर नहीं डालना चाहिए। 🔹किसी भी महत्त्वपूर्ण कार्य पर जाते समय घर से मीठी वस्तु खाकर निकलना चाहिए। 🔹हाथ में मोली (कलावा) छः बार लपेटकर बाँधना चाहिए। 🔹लाल चन्दन को घिसकर स्नान के जल में डालना चाहिए। 🔹सूर्य के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे उपायों हेतु रविवार का दिन, सूर्य के नक्षत्र (कृत्तिका, उत्तरा-फाल्गुनी तथा उत्तराषाढ़ा) तथा सूर्य की होरा में अधिक शुभ होते हैं। चन्द्रमा⭐ 🔹व्यक्ति को देर रात्रि तक नहीं जागना चाहिए। रात्रि के समय घूमने-फिरने तथा यात्रा से बचना चाहिए। 🔹रात्रि में ऐसे स्थान पर सोना चाहिए जहाँ पर चन्द्रमा की रो...