कई प्रकार के शुभ-अशुभ योग
ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में कई प्रकार के शुभ-अशुभ योगों के बारे में बताया गया है। इन शुभ-अशुभ योगों में जन्म लेने वाले लोगों का स्वभाव और भविष्य भी अलग-अलग ही होता है। इन योगों के आधार पर उस व्यक्ति के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है। 1. विष्कुम्भ योग (Vishkumbh Yoga) ज्योतिष शास्त्र में विष्कुम्भ योग को अशुभ योग माना गया है, परंतु इस योग में जिस व्यक्ति का जन्म होता है वह बहुत ही भाग्यशाली और उत्तम गुणों वाला होता है। इस योग में जन्में व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है यानी ये आर्थिक रूप से सम्पन्न होते हैं। इन्हें इस योग के प्रभाव से हर प्रकार का सांसारिक सुख प्राप्त होता है। अपने व्यक्तित्व से ये लोगों को प्रभावित करते हैं जिससे इनकी मित्रता का दायरा काफी बड़ा होता है। ये काफी अक्लमंद और बुद्धिमान होते हैं। ये रूप और गुण से भरे होते हैं। 2. अतिगण्ड योग (Atigand Yoga) ज्योतिष शास्त्र में अतिगण्ड योग अशुभ योगों में गिना जाता है। इस योग में जिनका जन्म होता है उनकी माता को कष्ट और परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अतिगण्ड में जब गण्डान्त योग (Gandant Yoga) बनता ह...