दवाईयों_और_बीमारी_से_कब_तक_मिलेगा_छुटकारा
#दवाईयों_और_बीमारी_से_कब_तक_मिलेगा_छुटकारा ? आज बात करते है बीमारियां लगी हुई है ,दवाइयां चलती रहती है तो क्या बीमारी और दवाइयों से छुटकारा कभी मिल पायेगा और क्या करे जिससे दवाइयों और बीमारियों से छुटकारा मिलकर स्वास्थ्य अच्छा रहे आदि।। जन्मकुंडली में लग्न मंतलब पहला भाव और इस भाव का स्वामी ही स्वास्थ्य, बीमारी से क्या मुक्ति मिल पाएगी, दवाइयों से क्या छुटाकरा मिल पायेगा और कब तक, और क्या करे कि छुटकारा मिल जाये के बारे में बताएगा।जब भी लग्न और लगन स्वामी(पहला भाव और पहला भाव स्वामी) कमजोर होकर बहुत ज्यादा छठे आठवे या बारहवें भाव स्वामियो द्वारा पीड़ित होगा तब बीमारी लगी रहेगी और बीमारियों पर दवाई खर्च बना रहेगा।अब ऐसी स्थिति में लग्न और लग्नेश बलवान है और कही न कही शुभ या अच्छे भाव स्वामी के साथ सम्बन्ध...