डाइवोर्स से बचने के उपाय और खास प्रयोग ...
डाइवोर्स से बचने के उपाय और खास प्रयोग ... वैसे तो पति पत्नी का रिश्ता प्रेम से भरा हुआ होता है और जीवनभर आपस में प्रेम दिखता रहता है पर कभी-कभी किन्हीं कारणों से ग्रह कलेश घर में लड़ाईया और दांपत्य जीवन में तनाव अत्यंत बढ़ जाता है जिस कारण यह कलह तलाक तक पहुंच जाती है . और एक पवित्र रिश्ता टूटने तक की स्थिति में आ जाता है अपने तलाक को बचाने के लिए महिलाएं एवं पुरुष कई उपाय करते हैं और फिर से प्रेम स्थापित करने के लिए कई टोटके अपनाते हैं जिनके उपयोग से घर में शांति पुनः स्थापित हो जाती है | तलाक होने के योग- दंपति जीवन में कभी-कभी गृह कलह कुंडली के गुणों के कारण भी प्रारंभ हो जाते हैं और बात तलाक तक आ जाती है इससे बचने के लिए शादी से पूर्व लड़की और लड़के के गुण को अवश्य मिला लेना चाहिए । १- यदि कुंडली में गुरु में शुक्र की दशा चल रही हो यह शुक्र में गुरु की दशा चल रही हो तो परस्पर कलह होना तय है और इस लड़ाई का अंत...