दृष्टि
🌺 #बुध #के #घर #में #सूर्य पर #ग्रहों की #दृष्टि आज बात करते हैं सूर्य जब #बुध की राशि मिथुन और कन्या में होता है तब उस सूर्य को ग्रहों की दृष्टि से क्या प्रभाव होता है। #चंद्र #की #दृष्टि👉 बुध की राशि में बैठे सूर्य को जब चंद्रमा अपनी सत्तम दृष्टि से देखता है तो ऐसा जातक मित्र और शत्रुओं से परी पीड़ित रहता है प्रदेश में जाने वाला रहता है और सदा उदास होता है #मंगल #की #दृष्टि👉 सूर्य जब बुध के घर में रहता है और मंगल उसके लिए अपनी चतुर्थ अष्टम य सप्तम किसी भी दृष्टि से देखता है तो ऐसा जातक शत्रुओं से भयभीत कलह आदि से युक्त अत्यंत दीन संग्राम में हारने वाला अत्यंत लज्जित और अलसी प्रवृत्ति का होता है #बुध #की #दृष्टि👉 सूर्य और और बुध जैसा कि सभी लोग जानते हैं इन दोनों की युति काफी शुभ होती है इनसे सबसे प्रचलित बुधादित्य योग बनता है। अब बात करते हैं बुध की दृष्टि के तो कभी भी सूर्य को बुध नहीं देखता ना बुध के लिए सूर्य देखता है क्योंकि इनकी दृष्टि केवल सप्तम होती हैं, और यह हमेशा किसी भी कुंडली में आमने सामने नहीं होते हमेशा आसपास होते हैं इसलिए बुध पर यह प्रभाव लागू नहीं होता। #गु...