इंटरकास्ट मैरिज के कुछ कॉम्बिनेशन
ओम शान्ति इंटरकास्ट मैरिज के कुछ कॉम्बिनेशन 1- राहु का 7 हाउस में या 7 हाउस के स्वामी से संबंध। 2- राहु लग्नेश के नक्षत्र में 3- राहु 1/5/9 भाव में। 4- मंगल और शुक्र 12 भाव मे 5- शुक्र और राहु काम भाव (3/7/11) भाव में। 6- शुक्र-राहु की युति 6 भाव में 7- शुक्र से मंगल त्रिकोण में। 8- चंद्र और मंगल एक दूसरे से 6/8। 9- पुरुष कुण्डली में शुक्र पाप ग्रह से पीड़ित हो तो अंतर्जातीय विवाह करता है, लेकिन यह 9 हाउस में नहीं होना चाहिए। 10- स्त्री कुण्डली में बृहस्पति यदि शनि/राहु/केतु से पीड़ित हो तो अंतर्जातीय विवाह भी कर सकता है। 11- मंगल शुक्र एक दूसरे से 2/12 हो तो अंतर्जातीय विवाह कर सकता है। ( इसमे अगर यह 9 हाउस की involment हो और गुरु दोनों मे से किसी के साथ हो ऐसा न होगा 12- जब शनि 5 हाउस में स्थित हो और 7 House पर दृष्टि डाले तो संभावनाएँ बढ़ जाती हैं। यदि इसी समय 7 7 का स्वामी भी शनि से प्रभावित हो तो निश्चित है। 13- जब 9 हाउस का स्वामी 6/8/12 भाव में हो और 9 में शनि/राहु/केतु से पीड़ित हो तो अंतर्जातीय विवाह की संभावना होती है। 14- पंचम, सप्तम और नवमेश की संग